3 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

रोंडा राउजी
रोंडा राउजी

रेसलिंग करने के दौरान आपको कई चीज़ों से दो चार होना पड़ता है जिसमें चोट लगना, और उसकी वजह से रिंग से दूर रहना सबसे अहम है। इसकी वजह से कई रेसलर्स को कुछ समय तो कुछ को आजीवन रिंग से दूरी बनानी पड़ती है। ये काफी हैरान करने वाला पल होता है, और एक निराशा से भरा हुआ भी क्योंकि एक रेसलर फैंस के लिए परफॉर्म करना पसंद करता है। अगर उसे रिंग से दूर रहकर इस एक्शन को घर या किसी और वजह से देखना पड़े तो ये उसके उस हुनर और सपने पर चोट होती है जिससे वो कभी नहीं उबर पाता।

Ad

हालांकि कई रेसलर्स इससे बाहर आकर खुद को दोबारा साबित करते हैं और ऐज इसका सबसे अच्छा उदहारण हैं। वो कुछ साल पहले सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस की वजह से रिंग से दूर हुए थे, लेकिन इस साल रॉयल रंबल में उन्होंने वापसी की और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। रॉ में रैंडी ऑर्टन ने उनपर अटैक किया जिसकी वजह से ये बात तो तय है कि ये दोनों आपस में लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Raw में चोटिल समोआ जो की जगह ले सकते हैं

इससे पहले भी कई रेसलर्स काफी खतरनाक चोट से उबरकर वापस आए हैं, और उस आधार पर आइए नजर डालते हैं उन तीन रेसलर्स पर जो इस साल वापसी कर सकते हैं:

#3 पेज

पेज
पेज

पेज को एक स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के कारण सत्ताईस साल की उम्र में ही रिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। इन्होंने 2018 में इसकी घोषणा की, और उसके बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के तौर पर काम किया। ऐज की वापसी के बाद पेज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने इनरिंग गियर का फोटो डाला था जबकि डब्लू डब्लू ई (WWE) ऑन फॉक्स के एक ट्वीट के जवाब में लिखा था कि इससे उन्हें उम्मीद नजर आती है।

Ad
Ad

ये एक अच्छी बात है क्योंकि इनमें काफी टैलेंट है और फैंस इन्हें रिंग में देखना चाहते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 जेसन जॉर्डन

जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन

जेसन जॉर्डन के बारे में फैंस की जिज्ञासा तब और बढ़ी जब उन्हें कर्ट एंगल का पुत्र बताने वाली कहानी शुरू की गई। इसके बाद उन्हें पुश मिला और ऐसी संभावना थी कि रेसलमेनिया 35 में ये और कर्ट आपस में लड़ेंगे। इस बीच जेसन को नेक इंजरी हो गयी और सारे प्लान्स बदलने पड़े।

Ad

वो इस समय बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते हैं। उनकी वापसी की संभावनाओं को तब और बल मिला जब खुद कर्ट ने कहा कि वो फिट हैं, सिर्फ मामूली मुश्किलों की वजह से अभी उनकी वापसी रुकी हुई है।

ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी

#1 रोंडा राउजी

रोंडा राउजी
रोंडा राउजी

रोंडा राउजी का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2021 तक है, लेकिन वो इस समय रिंग से बाहर हैं। उनसे जब हाल में कंपनी के शो आफ्टर द बेल में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो रिया रिप्ली के साथ लड़ना चाहेंगी क्योंकि वो काफी ताकतवर हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अगर ऐसा होता है तो ये सबके लिए अच्छा होगा, क्योंकि ये दोनों बेहतरीन रेसलर्स हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications