रोंडा राउजी ने डब्लू डब्लू ई (WWE) से पिछले साल रेसलमेनिया में बैकी लिंच से टाइटल हारने के बाद दूरी बना ली थी लेकिन इस दौरान वो कंपनी की कहानियों पर नजर रखे हुए हैं, और वो वापसी करने पर रिया रिप्ली से लड़ना चाहेंगी। हाल में आफ्टर द बेल पॉडकास्ट में कोरी ग्रेव्स से बात करते हुए रोंडा ने कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।Ripley vs Rousey &Ripley vs FlairI’d be down! 👹 https://t.co/ZYqiF940IC— RheaRipley_WWE (@RheaRipley_WWE) January 29, 2020रोंडा से जब ये पूछा गया कि वो शार्लेट फ्लेयर के विमेंस रॉयल रंबल मैच में जीत को किस तरह से देखती हैं तो पूर्व रॉ चैंपियन ने कहा, "मेरे आधार पर 10 बार की पूर्व विमेंस चैंपियन इस साल रेसलमेनिया में रिया रिप्ली को चैलेंज करें। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि NXT के सुपरस्टार्स ने सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रंबल में अच्छा प्रदर्शन किया है। रोंडा के मुताबिक रिया में काफी दम है, और शार्लेट को उन्हें ही चैलेंज करना चाहिए।"ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार पल जिन्होंने दिग्गज ऐज का करियर बदल दियारोंडा राउजी और शायना बैजलर दोस्त हैं और रिया ने रोंडा की दोस्त को हराकर NXT विमेंस टाइटल दिसंबर में जीता था। ये एक अहम कारण है जिसकी वजह से रोंडा को लगता है कि रिया रिप्ली धमाल कर सकती हैं, और उनकी नजर में एक मैच काफी अच्छे पल और परिणाम दे सकता है।इस बीच आपको बताते चलें कि शार्लेट ने इस हफ्ते रॉ में अपने विरोधी के नाम का एलान करना चाहा था, लेकिन फिर उन्होंने इसकी जानकारी देने की जगह सस्पेंस को बरकरार रखा। ये देखना होगा कि क्या शार्लेट रोंडा की सलाह को मानती हैं और रिया को चैलेंज करती हैं या नहीं। हर हाल में ये मैच धमाल होगा और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है। शार्लेट फ्लेयर अब किसे चैलेंज देंगी ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। इसके अलावा रोंडा राउजी कब वापसी करेंगी ये भी किसी को नहीं पता। फैंस चाहते हैं कि रेसलमेनिया से पहले रोंडा राउजी रिंग में वापसी कर लें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं