ऐज ने रॉयल रंबल में एंट्री करते ही मेंस रॉयल रंबल मैच की दिशा ही बदलकर रख दी थी। इस मैच में जब वो इक्कीसवें नबंर पर आए तो एरीना और घर पर मैच को देख रहे दर्शक स्तब्ध और निशब्द थे। ऐज इससे पहले अपनी वापसी की अटकलों को खारिज करते आए थे। इसकी वजह से किसी के भी मन में ये ख्याल नहीं था कि ऐज इस शो और खासकर मैच का हिस्सा होंगे।
ऐज के आने के बाद मैच की दिशा ही बदल गयी क्योंकि कई रेसलर्स को रेटेड आर सुपरस्टार के नाम से जाने जानेवाले ऐज ने स्पीयर दिया और एलिमिनेट भी किया। अपने तेईस मिनट और तेतालीस सेकंड के प्रदर्शन के दौरान इन्होने तीन रेसलर्स को रिंग से बाहर किया।
ऐज ने पहली बार ऑडियंस को हैरान करने वाला प्रदर्शन नहीं किया है। वो इससे पहले भी ऐसा कमाल कर चुके हैं, और इसीलिए इन्हें अल्टीमेट अपॉर्च्यूनिस्ट कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: WWE ने द ग्रेट खली द्वारा तैयार किए गए 3 भारतीय रेसलर्स को किया साइन
अब उन्हें अल्टीमेट अपॉर्च्यूनिस्ट के नाम से बुलाया जाता है तो आइए आपको बताते हैं वो पल जब उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया।
#5 ऐज ने जीता अपना पहला WWE टाइटल
2006 में कंपनी एक इवेंट करती थी जिसका नाम था न्यू इयर्स रेवोल्यूशन और वो आठ जनवरी को हुआ था। इस शो के दौरान जॉन सीना ने अपने टाइटल को एक एलिमिनेशन चैंबर मैच में कार्लिटो, क्रिस मास्टर्स, केन, कर्ट एंगल और शॉन माइकल्स के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच में उन्हें जैसे ही जीत प्राप्त हुई कंपनी के चेयरमैन ने आकर कहा कि मनी इन द बैंक के विजेता अपना कॉन्ट्रैक्ट भी इसी समय कैश इन करना चाहते हैं, और वो कोई और नहीं बल्कि ऐज थे।
ऐज ने एक स्पीयर देकर जॉन सीना से डब्लू डब्लू ई (WWE) टाइटल जीत लिया था और ये उनकी पहली WWE टाइटल विन थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं