रॉयल रंबल मैच काफी सारे अद्भुत पलों से भरा हुआ होता है जिसमें कई रेसलर्स एक मौके की तलाश में होते हैं ताकि वो रेसलमेनिया में अपनी जगह बना सकें। इसी मैच के दौरान कुछ ऐसे पल भी हुए हैं जिन्होंने फैंस का अच्छा मनोरंजन किया है। ये कुछ ऐसे पल थे जिनके बारे में किसी ने सोचा नहीं था लेकिन इनके होते ही फैंस ये जानते थे कि वो चाहकर भी अपनी हँसी नहीं रोक सकेंगे। ऐसे कई पल रेसलर्स के किरदार की वजह से हुए जबकि कुछ एकाएक हुए लेकिन उन्होंने फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble मैच के बारे में 5 चीज़ें जो आपको जाननी चाहिए
इसी आधार पर हम आपको उन 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने रॉयल रंबल मैच में सबका मनोरंजन किया:
#5 हरिकेन ने ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड को एलिमिनेट करने की कोशिश की
हरिकेन का किरदार अमूमन काफी मज़ाकिया दिखाया जाता था और उसकी वजह से जब रॉयल रंबल मैच में ये स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच के सामने आए तो सभी जानते थे कि कुछ अच्छा होने वाला है। उस वक़्त हरिकेन ने ये दिखाना चाहा कि उनमें काफी ताकत है और इसके लिए उन्होंने ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड को रिंग से बाहर फेंकने की कोशिश की। इस दौरान स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच जो आपस में लड़ रहे थे, एक साथ आए और उन्होंने हरिकेन को रिंग से बाहर कर दिया। इस बीच हरिकेन ये जान चुके थे कि वो बहुत बड़ी गलती कर बैठे हैं और रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहने का उनका सपना अधूरा रह गया है।
इस मैच ने फैंस को काफी अच्छा मोमेंट दिया जिसकी वजह से सभी हॅसने लगे और ये पल रॉयल रंबल मैच के उन क्षणों में शुमार हो गया जिसने फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया है।