रॉयल रंबल में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, जिसका सीधा अर्थ है कि हमें कुछ ही दिनों में डब्लू डब्लू ई (WWE) या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अगला कंटेंडर मिलने वाला है। इसके साथ साथ महिला रेसलिंग में भी हमें एक नया चैलेंजर मिलने वाला है और उसकी जानकारी भी हमें शो के दौरान मिल जाएगी।
यहां एक बात गौर करने वाली है कि इस मैच के दौरान रेसलर्स सिर्फ उस स्थिति में ही मैच से बाहर हो सकते हैं जब वो रिंग के सबसे ऊपर वाली रोप से बाहर जाएं और उनके दोनों पैर जमीन को छू लें। इस स्थिति में कई रेसलर्स मैच से बाहर भी हुए हैं, जबकि कोफी किंग्सटन जैसे रेसलर्स ने ये दर्शाया है कि आप किस तरह खुद को एलिमिनेट होने से बचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE किस्से-कहानियां: WWE में द रॉक ने जब अपने पिता रॉकी जॉनसन का मैच लाइव देखा था
सिंगल एलिमिनेशन तो हम सबने कई बार देखे हैं लेकिन क्या आपको याद आता है कि किसी रेसलर ने एक ही मूव से एक साथ दो रेसलर्स को एलिमिनेट किया हो। यदि नहीं तो हम आपको ऐसे 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं जब ऐसा हुआ था।
#5 रॉयल रंबल 2014 में रोमन रेंस ने किया था द शील्ड को एलिमिनेट
इस मैच के दौरान शील्ड के साथी अलग अलग नंबर्स पर आए थे जिनमें सैथ रॉलिंस दूसरे, डीन एम्ब्रोज ग्यारहवें और रोमन रेंस पंद्रहवे स्थान पर आए थे। इस दौरान इस टीम ने कई रेसलर्स को एलिमिनेट किया लेकिन डीन ने रोमन को एलिमिनेट करने की कोशिश की, जिसे सैथ ने होने से रोक लिया।
रोमन रेंस को ऐसा लगा जैसे उनकी टीम के सदस्य ही उनको एलिमिनेट करना चाहते हैं। इसलिए बाद में जब सैथ और डीन, सिज़ेरो को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे थे उस मौके का फायदा उठाकर रोमन रेंस ने शील्ड के अपने साथियों को एलिमिनेट कर दिया था। इसकी वजह से मैच से एक साथ तीन रेसलर्स एलिमिनेट हो गए थे।
#4 रॉयल रंबल 2011 में जॉन सीना ने न्यू नैक्सस के कर्टिस एक्सल और डेविड ओटांगा को एलिमिनेट किया था
2011 के रॉयल रंबल से पहले नैक्सस ने एक नया ग्रुप बना लिया था जिसे न्यू नैक्सस कहते थे और उसके लीडर थे सीएम पंक। पंक ने जॉन सीना पर अटैक करना शुरू किया और साथ ही हर उस रेसलर पर जो उनके खिलाफ था या खिलाफ में बोलता था। इसकी वजह से जब 22वे नंबर पर जॉन सीना की एंट्री हुई तो फैंस खुश थे जबकि न्यू नैक्सस के साथी थोड़ा हैरान थे। इस मैच में एंट्री करते ही जॉन ने न्यू नैक्सस को रिंग से बाहर कर दिया था, लेकिन सबसे मजेदार बात ये थी कि एक साथ इन्होने कर्टिस एक्सल और डेविड ओटांगा को मैच से बाहर कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है
#3 1989 में हल्क होगन ने दो रेसलर्स को एक साथ एलिमिनेट किया जिसमें एक माचो मैन रैंडी सैवेज थे
1989 में हल्क होगन और माचो मैन रैंडी सैवेज एक टीम की तरह काम कर रहे थे और इनकी टीम का नाम था मेगा पावर्स। ये रॉयल रंबल मैच के इतिहास में दूसरा मैच था और इस दौरान माचो मैन बैड न्यूज ब्राउन को रिंग से बाहर करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच हल्क होगन ने भी मदद करनी चाही लेकिन गलती से वो ब्राउन के साथ रैंडी को भी एलिमिनेट कर बैठे।
#2 1997 के रॉयल रंबल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अंडरटेकर और वेडर को किया था एलिमिनेट
ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच 1997 के दौर में काफी जबरदस्त लड़ाई चल रही थी। इसकी वजह से ब्रेट हार्ट ने स्टोन कोल्ड को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बावजूद स्टोन कोल्ड ने रिंग में एंट्री की और रिंग के एक किनारे पर लड़ रहे अंडरटेकर और वेडर को रिंग से बाहर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने सबको एलिमिनेट करके मैच जीत लिया। इस बात पर ब्रेट हार्ट काफी नाराज हुए थे लेकिन तबतक मैच के विजेता की घोषणा हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: 5 धमाकेदार चीज़ें जो पीपीवी का रोमांच बढ़ा सकती हैं
#1 2009 के रॉयल रंबल में ट्रिपल एच ने किया था द मिज़ और जॉन मॉरिसन को एलिमिनेट
2009 में हुए रॉयल रंबल मैच के दौरान जॉन मॉरिसन दूसरे तो वहीं मिज़ 13वे स्थान पर मैच का हिस्सा बने थे। इस दौरान दोनों ने विरोधियों पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन जहां जॉन 19 मिनट मैच का हिस्सा रह सके, तो वहीं मिज़ महज एक मिनट बीस सेकेंड ही मैच का हिस्सा रहे। रैंडी ऑर्टन ने पहले मॉरिसन और फिर मिज़ को आरकेओ हिट किया और फिर ट्रिपल एच ने पैडिग्री देकर रैंडी ऑर्टन को चित कर दिया। इस मौके का फायदा उठाकर ट्रिपल एच ने मिज़ और मॉरिसन को एक साथ मैच से बाहर कर दिया।