5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है

किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन

डेनियल ब्रायन और द फीन्ड के बीच रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मैच होगा और ऐसा काफी हद तक मुमकिन है कि इसके विजेता द फीन्ड ही रहें। अगर ऐसे होता है तो अगला शो एलिमिनेशन चैंबर होगा जिसमें फीन्ड अपने किरदार के मुताबिक सबको हराते हुए रेसलमेनिया तक एक चैंपियन के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। फीन्ड का किरदार ही कुछ ऐसा है कि हर कोई इस रेसलर से लड़ने से पहले एक अलग किरदार होता है, और लड़ने के बाद उस रेसलर का किरदार बदल जाता है।

ऐसे में अगर देखा जाए तो डेनियल के बाद उनके लिए बैरन कॉर्बिन एक अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं। आप शायद इस बात को लेकर हैरान हो सकते हैं लेकिन इस बात में दोराय नहीं कि बैरन और फीन्ड के बीच एक अच्छा मैच हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो SmackDown के दौरान कंपनी ने की और इनका असर आने वाले वक्त में होगा

इस आर्टिकल में हम आपको उससे जुड़े कारण बताने वाले हैं:

#5 स्टाइल

दोनों रेसलर्स रिंग में धमाल कर सकते हैं
दोनों रेसलर्स रिंग में धमाल कर सकते हैं

अगर रेसलिंग स्टाइल की बात करें तो बैरन और फीन्ड में काफी समानताएं हैं। दोनों अपने कद के आधार पर काफी बड़ी और बेहतरीन मूव्स हिट करते हैं। इसमें कॉर्बिन का डीप सिक्स, चोकस्लैम बैकब्रेकर, और एन्ड ऑफ डेज शामिल है जबकि वायट सिस्टर एबीगेल और ऊरनेज मूव से अपने विरोधियों को चित कर देते हैं।

इसकी वजह से रिंग में ये धमाल कर सकते हैं, लेकिन चूँकि इन्हें अबतक आपस में लड़ने का मौका नहीं मिला इसका मतलब ये नहीं कि ये एक अच्छा मैच नहीं लड़ेंगे। अगर इन्हें मौका दिया जाए तो ये धमाल मचा सकते हैं।

इस समय दोनों ही अलग कहानियों का हिस्सा हैं, लेकिन इनकी कहानी के खत्म होते ही ये दोनों रेसलर्स स्मैकडाउन में धमाल कर सकते हैं।

#4 ये ड़र से जुड़े सैगमेंट को और बेहतर कर देंगे

ड़र भी कहानी का एक अहम हिस्सा है
ड़र भी कहानी का एक अहम हिस्सा है

बैरन कॉर्बिन समरस्लैम में डीमन से सिर्फ इसलिए हार गए थे क्योंकि वो ड़र गए थे। इस बात को अगर सच माना जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं कि वो फीन्ड के कारण लग रहे ड़र को अच्छी तरह से दर्शा सकेंगे। ये सैगमेंट अपने आप में फैंस का मनोरंजन करेगा क्योंकि फीन्ड किसी को भी डरा सकते हैं। अगर इसमें डॉल्फ और रॉबर्ट को भी जोड़ लिया जाए तो कहानी और अच्छी बन जाएगी।

ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा

#3 वक्त भरने के लिए एक अच्छी लड़ाई होगी

फिलर फ्यूड
फिलर फ्यूड

इस समय स्मैकडाउन में ज्यादा रेसलर्स नहीं हैं जो किसी लड़ाई के लिए उपलब्ध हों। शेमस ने अभी वापसी की है, जबकि रोमन रेंस रेसलमेनिया में अपनी जगह बनाने को बेताब हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा के बीच में एक लड़ाई चल रही है। इसको देखते हुए कॉर्बिन ही वो रेसलर हैं जो हारकर भी किरदार को बेहतर और कहानी को फायदा पहुँचा सकते हैं। ये देखना होगा कि क्या वाकई में इस तरफ ध्यान दिया जाता है।

#2 WWE फीन्ड के साथ नई कहानियाँ बना सकती है

नई कहानियाँ
नई कहानियाँ

फीन्ड का किरदार अबतक सिर्फ उन रेसलर्स पर अटैक कर रहा है जो अच्छे हैं, जबकि कॉर्बिन रिंग में एक बुरे इंसान वाले किरदार को निभाते हैं। यहां ये देखना दिलचस्प होगा कि फीन्ड एक ऐसे रेसलर से कैसे लड़ेंगे जो पहले से ही बुरा किरदार कर रहा हो।

इस प्रयास से फीन्ड के किरदार में और संभावनाएँ देखी जा सकती हैं। ये सबके लिए फायदेमंद होंगी, क्योंकि फैंस ने अबतक फीन्ड का ऐसा किरदार नहीं देखा है।

ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है

#1 ये काफी क्रिएटिव हो सकता है

क्रिएटिव
क्रिएटिव

अगर कॉर्बिन और फीन्ड के बीच में एक नो डिस्क्वॉलिफिकेसन मैच होता है तो उसमें ये धमाल कर सकते हैं। एक तरफ होंगे दो रेसलर्स जो रिंग में अच्छा काम करते हैं, और जैसे ही फीन्ड जीतने वाले हों उसी समय सभी विरोधी रेसलर्स फीन्ड पर अटैक कर दें। इससे फीन्ड के किरदार को फायदा मिलेगा, और अगर इसकी वजह से रिंगसाइड काफी सारा एक्शन होगा तो वो शो के लिए अच्छा होगा।

Quick Links