WWE किस्से-कहानियां: WWE में द रॉक ने जब अपने पिता रॉकी जॉनसन का मैच लाइव देखा था

रॉकी जॉनसन-द रॉक
रॉकी जॉनसन-द रॉक

रॉकी जॉनसन का 15 जनवरी 2020 को निधन हो गया। इससे पहले उन्होंने चैंपियनशिप रेसलिंग के लिए काम किया और इस दौरान रेसलिंग की दुनिया में एक अलग ही नाम बनाया। ये रॉकी जॉनसन के काम का कमाल ही था कि 1984 में 12 साल के द रॉक अपने पिता को रिंग में लड़ता देखकर फूले नहीं समा रहे थे। रॉक के परिवार में काफी रेसलर्स हुए हैं जिन्होंने रेसलिंग जगत में काफी नाम कमाया लेकिन रॉकी जॉनसन जैसा अद्भुत रेसलर इंडस्ट्री में जल्द नहीं आते। रॉकी जॉनसन ने पहले बॉक्सिंग की तरफ रुख किया था लेकिन उन्हें रेसलिंग से खासा लगाव था और यही वजह थी कि 1964 में नेशनल रेसलिंग अलायन्स के साथ अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत कर दी।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है

इस दौरान उनकी लड़ाई एल्फा और सीका से हुई जहाँ उन्होंने अपने पार्टनर के तौर पर टोनी एटलस को चुना और 10 दिसंबर 1983 को वो वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन के टैग टीम चैंपियन बने। टोनी और रॉकी की जोड़ी को 'सोल पेट्रोल' भी कहा जाता था।

1984 का ये मैच काफी सारी यादें ताजा करता है, और ये भी दर्शाता है कि वक्त कैसे बदल जाता है क्योंकि कल एक रिंगसाइड बैठे बच्चे ने रेसलिंग में वो मुकाम हासिल किया जो बेहद कम ही लोगों के नाम है।

youtube-cover

Quick Links