5 चीज़ें जो Royal Rumble से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में देखने को मिल सकती है

द फीन्ड
द फीन्ड

स्मैकडाउन का ये एपिसोड रॉयल रंबल से पहले का आखिरी शो है जिसका सीधा अर्थ है कि कंपनी इस एपिसोड में काफी हैरान करने वाले पल दिखाने वाली है। इस दौरान कुछ वापसी वाले पल या कुछ ऐसे मूव्स जो हमने ना सोचे हों वो क्रिएटिव टीम और विंस मैकमैहन फैंस को अवश्य प्रदान करेंगे।

Ad

वैसे तो कई कहानियां पहले से ही शो में चल रही हैं लेकिन कुछ नई और अच्छी कहानियों को करने से ना सिर्फ रेटिंग्स में फायदा देखने को मिलेगा बल्कि रॉयल रंबल के लिए भी फैंस उत्साहित होंगे। अब भले ही एट्टीट्यूड एरा का समय ना हो लेकिन कंपनी को कुछ ऐसे सैगमेंट शो के दौरान करने होंगे जिनकी वजह से फैंस रॉयल रंबल के लिए एक्साइटेड हो जाएं।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मौके जब एक साथ दो रेसलर्स Royal Rumble मैच से बाहर हुए

इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पलों पर जो शो के दौरान हो सकते हैं।

#5 साशा बैंक्स और बेली के बीच हो सकती हैं फ्यूड की शुरूआत

Ad

इस कहानी की शुरुआत करने के लिए कंपनी शो के दौरान साशा का एक प्रोमो कर सकती है जिसमें वो इस बात को कहें कि वो ही विमेंस रॉयल रंबल जीतेंगी। ये सुनकर बेली हैरान हो जाएंगी, लेकिन इसकी वजह से फैंस उत्साहित हो जाएंगे क्योंकि इनके बीच एक लड़ाई तो रेसलिंग और रेसलमेनिया के लिहाज से अच्छी बात होगी।

बेली एक हील चैंपियन होने के बावजूद वो इम्पैक्ट नहीं कर सकी हैं जिसकी उम्मीद थी, और ऐसे में साशा बैंक्स का एक चैलेंजर होना काफी फायदेमंद साबित होगा। इसकी शुरुआत शो से करने के बाद बैंक्स का विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतना एक बेहतरीन कहानी की शुरुआत होगी।

लेसी इवांस अगर इस कहानी से हट भी जाती हैं तो भी ना तो उनके करियर या किरदार को कोई नुकसान होता हुआ दिख रहा है। इसकी वजह से ये माना जाना चाहिए कि साशा के कदम से शो को फायदा मिलेगा।

#4 नाया जैक्स एक बेबीफेस के तौर पर वापसी करती हैं

youtube-cover
Ad

नाया जैक्स का जिक्र ऊपर दिए गए वीडियो में स्पोर्ट्सकीड़ा के दो एक्सपर्ट्स ने किया है, और अगर वो आकर खुद को रॉयल रंबल का हिस्सा बना लेती हैं तो उससे शो और सैगमेंट दोनों को फायदा होगा। वो इस मैच का हिस्सा बनकर चैंपियन और उनकी दोस्त के लिए एक कड़ी चुनौती बन जाएंगी। अगर लेसी अपना मैच हार जाती हैं तो वो आकर उनका साथ देंगी ताकि बेली और साशा का विरोध किया जा सके। रॉयल रंबल जीतकर अगर उन्होंने बैकी लिंच को चैलेंज किया तो उससे सबको काफी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: WWE किस्से-कहानियां: WWE में द रॉक ने जब अपने पिता रॉकी जॉनसन का मैच लाइव देखा था

#3 रॉयल रंबल कार्ड में नए मैचों को जोड़ना

Ad

इस समय रॉयल रंबल का मैच कार्ड काफी कमजोर लग रहा है क्योंकि उसमें ज्यादा मैच नहीं हैं। क्या ऐसा मुमकिन है कि न्यू डे बनाम मिज़,मॉरिसन और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम शिंस्के नाकामुरा की घोषणा इस हफ्ते के शो के दौरान हो। वैसे ये भी मुमकिन है कि ओटिस और डॉल्फ जिगलर के बीच एक मैच हो, लेकिन क्या उसे कार्ड का हिस्सा बनाया जाएगा ये देखने वाली बात होगी।

#2 ओटिस के ऊपर जिगलर अटैक करते हैं

Ad

ओटिस पर अगर जिगलर अटैक करते हैं तो उसकी वजह से हैवी मशीनरी और जिगलर,रूड को टीवी पर समय मिलेगा और उसकी वजह से एक कहानी आगे बढ़ेगी। इस कहानी में एक अलग बात है क्योंकि भले ही ये भी लाना और बॉबी वाली कहानी से मेल खाती हो लेकिन अगर आगे जाकर ये खुलासा हो कि मैंडी रोज़ एक नाटक कर रही थीं तो उससे ओटिस के बेबीफेस किरदार को काफी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble- वो पल जब रॉयल रंबल मैच को 2 लोगों ने जीता था

#1 डेनियल ब्रायन को फीन्ड की ताकत का पता लगता है

पिछले हफ्ते हमने देखा था कि डेनियल को कुछ अजीब सी चीजें मिली थीं, जिनके जरिए फीन्ड को हराया जा सकता है। ये मुमकिन है कि इस हफ्ते हमें उसके बारे में और बेहतर जानकारी मिले जब डेनियल के पास रैम्ब्लिंग रैबिट या उससे जुड़े कुछ हिंट मिलें जिससे फीन्ड को हराने में मदद हो। क्या ऐसा कोई खुलासा शो के दौरान हो सकता है?

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications