बैरन कॉर्बिन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें एक हील होने के बावजूद काफी अच्छा पुश मिल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पीछे विंस मैकमैहन हैं। विंस ऐसा मानते हैं कि इनमें हुनर है और इसी वजह से बैरन को इतना पुश किया जा रहा है। रॉ में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल बैरन कॉर्बिन और चैड गेबल के बीच होगा।आप और हम सब ये जानते हैं कि किंग ऑफ द रिंग ने कई रेसलर्स के करियर को आगे बढ़ाया है। इनमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट का नाम शामिल है। सिर्फ ये दोनों ही ऐसे रेसलर्स नहीं हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट से फायदा पाया है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानतेइस आर्टिकल में हम आपको उन पांच कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी वजह से बैरन कॉर्बिन किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को जीत सकते हैं:#5 किंग कॉर्बिन एक ऐसा गिमिक है जो आने वाले कई महीनों तक आगे जाएगाWho wins the King of the Ring tournament?Like for Chad GableRetweet for Baron Corbin pic.twitter.com/soXp3aZqfD— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@Mckenzieas93) September 11, 2019बैरन कॉर्बिन ने अपने हील गिमिक से कई रेसलर्स को फायदा पहुंचाया है। इस समय भले ही चैड गेबल को काफी अच्छा पुश मिल रहा है लेकिन एक किंग के तौर पर वो उतने अच्छे नहीं होंगे, जितने बैरन होंगे। एक अच्छे रेसलर का काम तब और अच्छा होता है, जब उनके काम से हर किसी को फायदा मिले।बैरन एक अद्भुत हील हैं, जिन्हें क्राउड हमेशा ही बू करता है। उनके काम को इस समय रॉ में सबसे अच्छा कहा जा सकता है। इसलिए बैरन कॉर्बिन को जिताना सभी के लिए फायदे का सौदा होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं