विंस मैकमैहन द्वारा WWE King of The Ring टूर्नामेंट वापस लाने की 5 संभावित वजह

WWE ने अचानक किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट वापस लाने का फैसला क्यों किया ?
WWE ने अचानक किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट वापस लाने का फैसला क्यों किया ?

#2 कई मैच जिनको स्टोरीलाइन की जरूरत नहीं

अब जबकि WWE हर हफ्ते अपने शो का प्रसारण करती है, इसलिए उनके राइटर्स के लिए इतनी जल्दी नई स्टोरीलाइन तैयार करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब आपके पास किंग ऑफ द रिंग जैसा टूर्नामेंट है, तो आपको इसके लिए कोई स्टोरीलाइन नही तैयार करनी पड़ती। बस आपको रोस्टर में से किसी दो सुपरस्टार को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के रिंग में उतारना पड़ता है।


#1 नए सुपरस्टार्स बनाने की जरूरत

शायद इस वक़्त WWE में जरुरत से ज्यादा टाइटल मौजूद हैं। इसके अलावा WWE के पास कई ऐसे सुपरस्टार मौजूद हैं जिनका इतिहास काफी शानदार रहा है। आप EC3 जैसे सुपरस्टार को टीवी से दूर नहीं रख सकते जिन्होंने रेसलिंग में खूब नाम कमाया है।

देखा जाए तो किंग ऑफ़ द रिंग नए सुपरस्टार बनाने की मशीन है। कर्ट एंगल, ऐज से लेकर ब्रॉक लैसनर जैसे कई ऐसे रेसलर्स हैं जो कि टूर्नामेंट जीतने के बाद काफी बड़े सुपरस्टार बने।

अब जबकि हर सुपरस्टार को टाइटल पिक्चर में शामिल नहीं किया जा सकता। इसलिए WWE के पास मौका है कि वह ऐसे टूर्नामेंट के जरिए नए स्टार्स बना सकती है।

Quick Links