#4 WWE के स्थायी दिग्गज रैसलरों में अंतिम हैं लैसनर
अगर आप ध्यान से देखें तो पाएंगे कि अचानक ही पार्ट-टाइम रैसलरों का करियर और उनका दबदबा ठहर सा गया है। द अंडरटेकर के करियर को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबरें आ जाती हैं। उधर, गोल्डबर्ग अब कभी रैसलिंग नहीं करेंगे। शॉन माइकल्स ने भी यह कह दिया है कि वह अब कभी रिंग में नहीं लौटेंगे। इसका मतलब हुआ कि अब WWE बस तीन ही दिग्गज स्थायी रैसलर रह जाते हैं और वो हैं ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ट्रिपल एच।
ट्रिपल एच की बात करें तो वह अब एक्टिव रैसलिंग से ज्यादा बैकस्टेज ही काम कर रहे हैं। जब कभी दिखते भी हैं तो रिंग में रैसलर बनकर नहीं बल्कि अथॉरिटी का चेहरा बनकर। ट्रिपल एच को साल में एक, दो या तीन मरतबा ही रैसलिंग करते देखा जाता है।
जॉन सीना हालांकि ट्रिपल एच से ज्यादा बार रिंग में देखे गए लेकिन यह भी सच है कि साल दर साल उनका रिंग में उतरना कम होता जा रहा है। वह अब रैसलिंग से ज्यादा फिल्मों में काम करते देखे जा रहे हैं।
अब अंतिम में एक ही नाम बचता है और वह है ब्रॉक लैसनर का। मैकमैहन की यह चाहत है कि वह इस अंतिम दिग्गज का इस्तेमाल कर फैंस को खींचे।