#2 WWE के इतिहास का सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी
ऐसा नहीं है कि ब्रॉक लैसनर को UFC से ही रैसलिंग की दुनिया में पहचान मिली। साथ ही ऐसा भी नहीं कि यहीं से उनके करियर ने उड़ान भरी। यह सोचने वाली बात है कि आखिर 1999 में WWE की दुनिया में वह नंबर एक क्यों थे ? इसका कारण यह था कि लैसनर ने इससे पहले ही एनसीएए डीविजन 1 हैविवेट चैंपियनशिप जीता था।
इससे पता चलता है कि लैसनर कॉलेज के दिनों से ही काफी बेहतरीन एथलीट थे। यह भी एक कारण रहा जिसने उन्हें UFC में काफी सफलता दिलाई। अगर WWE ने उन्हें कंपनी के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ियों में उन्हें शामिल किया तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है। लैसनर के भीतर यह काबिलियत बचपन से ही थी।
हालांकि लैसनर को UFC ने मुख्य रूप से सफलता दिलाई। इसके बाद जब 2016 में उन्होंने दोबारा वापसी की तब भी उन्हें जीत मिली लेकिन बाद में ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनकी जीत को अमान्य करार दे दिया गया।