रोमन रेंस ने उस समय फैंस को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने ट्विटर इस बात की घोषणा की थी कि वो अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। सुपरस्टार शेक-अप के बाद रोमन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया था। इस बार शो में रोमन आए थे। वो अकेले इस बार शो में नहीं आए थे, उनके अलावा डेनियल ब्रायन, कोफ़ी किंग्सटन और लार्स सुलविन भी रॉ में आए।ओपनिंग सैगमेंट में विंस मैकमैहन ने वाइल्ड कार्ड रूल का एलान किया था। इस नियम के अनुसार, किसी भी ब्रांड के चार स्टार रैसलर अलग-अलग ब्रांड में नज़र आ सकते हैं। ऐसे में आइये जानते है वो पांच कारण, जिस वजह से विंस ने ये फैसला लिया: #1 दोनों ब्रांड में एक ही अथॉरिटी का होना WILD CARD RULE?! @VinceMcMahon just had an epiphany...What if he allowed 3 Superstars from #SDLive to head to #RAW and vice versa on a regular basis? pic.twitter.com/Ws2NBTzpM4— WWE (@WWE) May 7, 2019WWE में जब ब्रांड अलग-अलग हुए थे, तब रॉ और स्मैकडाउन में अलग-अलग अथॉरिटी बनी। शुरुआत में रॉ की कमान ट्रिपल एच और स्टैफनी के हाथों में थी जबकि स्मैकडाउन की कमान शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के हाथों में थी। जिसके बाद रॉ की जिम्मेदारी कर्ट एंगल और बैरन कॉर्बिन के हाथों में गई। वहीं स्मैकडाउन में पेज अथॉरिटी के रूप में नज़र आ रही थीं। इस दौरान दोनों ब्रांड के बीच रेटिंग को लेकर जंग चल रही थी। हाल में ही दोनों शो की कमान मैकमैहन के हाथों में है।ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: Raw में किया विंस मैकमैहन ने एक नए नियम का एलान दोनों शो में एक ही अथॉरिटी नज़र आ रही है। ऐसे में जब दोनों शो में कोई भी प्रतिस्पर्धा नहीं है तो दोनों ब्रांड के रैसलर अलग-अलग शो में नज़र आ सकते हैं। इस ख़ास वजह से भी विंस ने रॉ में इस वाइल्ड कार्ड नियम की घोषणा की है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं