5 कारण क्यों WrestleMania 35 में कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियन नहीं बनने देंगे विंस मैकमैहन

daniel bryan

#4 डेनियल ब्रायन अपने करियर के सबसे बेस्ट दौर से गुजर रहे हैं

daniel bryan

गंभीर चोट से रिटायरमेंट और उसके सालों बाद वापसी करना किसी भी रैसलर के लिए बहुत मुश्किल होता है। इसके बावजूद वो हील सुपरस्टार की भूमिका बेहद अच्छे तरीके से निभा रहे हैं। किसी ने नहीं सोचा था कि डेनियल ब्रायन वापसी के बाद हील टर्न लेंगे। क्योंकि वो कुछ वर्ष पूर्व WWE के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे।

डेनियल ब्रायन को गद्दी से फिलहाल उतारना WWE चैंपियनशिप के साथ न्याय नहीं होगा। इसलिए कोफ़ी को और इंतज़ार करना पड़ सकता है।


#3 विंस मैकमैहन नहीं चाहते कि उन्हें गलती का भुगतान करना पड़ेे

kofi kingston

हालांकि स्टोरीलाइन इतनी दिलचस्प रही है कि कोई भी यह कहने से इंकार नहीं कर सकता कि कोफ़ी किंग्सटन, WWE चैंपियनशिप का दबाव झेल लेंगे। लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो कोफ़ी को चैंपियन बनाने की रणनीति पूरी तरह उल्टी पड़ जाएगी।

विंस मैकमैहन को संभव ही यह डर सता रहा होगा कि कोफ़ी किंग्सटन के चैंपियन बनने से स्मैकडाउन की व्यूअरशिप में उछाल आएगा, यह तय नहीं है। इसलिए यदि कोफ़ी चैंपियन बनते भी हैं तो वो लंबे समय तक चैंपियन नहीं बने रहेंगे यह तय है।

यह भी पढ़ें: 5 शानदार मैच जो विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया से तुरंत पहले रद्द कर दिये हैं

Quick Links