#2 पिछले पंद्रह साल में लैसनर ने रॉ या स्मैकडाउन में कोई मैच नहीं लड़ा है
पॉल हेमन ने कह तो दिया है कि अगली रॉ में उनके क्लाइंट कैश इन करने वाले हैं लेकिन भरोसा किसी को नहीं है। द बीस्ट के WWE करियर की कड़वी सच्चाई यह है कि उन्होंने साल 2004 से रॉ और स्मैकडाउन में कोई मैच नहीं लड़ा है।
वो या तो किसी पीपीवी में लड़ने आते हैं या फिर व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए मिस्टर मैकमैहन उनका प्रयोग करते हुए दिखाई देते हैं। यदि वो इस रॉ में कैश इन करते हैं तो उन्हें मैच लड़ना पड़ेगा और उनके पास रॉलिंस के साथ मैच लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा होगा।
लैसनर की बड़ी इवेंट्स में वापसी की एक खास वजह है, क्योंकि वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक हैं और दुनिया के सबसे बेस्ट रैसलर्स में उनका नाम शामिल किया जाता है। इसलिए अब भी WWE रेटिंग्स में बढ़ोतरी के लिए उन्हें पीपीवी में ही लड़वाने की रणनीति पर कायम रह सकती है।