WWE का अगला बड़ा इवेंट सुपर शोडाउन है, जोकि 27 फरवरी को सऊदी अरेबिया में होने वाला है। कंपनी ने इस इवेंट के लिए कई अहम मैचों को बुक कर दिया है। हाल ही में सुपर शोडाउन के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान हुआ।
द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ करेंगे, तो इसके साथ ही रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मुकाबला होगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सुपर शोडाउन में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैन का मजाक बनाना किंग कॉर्बिन को पड़ा भारी, रोमन रेंस ने दिया करारा जवाब
हालांकि जब सुपर शोडाउन में यह मैच नहीं होने वाला है, तो हो सकता है कि WWE सबसे बड़े स्टेज पर इन दोनों दिग्गजों का मैच करा सकती है।
आइए नजर डालते हैं किन कारणों से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला रेसलमेनिया में हो सकता है:
#)समरस्लैम के लिए द फीन्ड vs रोमन रेंस के मैच की बुकिंग
WWE काफी समय से रेसलमेनिया में रोमन रेंस vs द फीन्ड के बीच मैच का प्लान बना रही है, लेकिन अभी तक दोनों सुपरस्टार्स एक बार भी आमने-सामने नहीं आए हैं। WWE ने सुपर शोडाउन में फीन्ड के खिलाफ गोल्डबर्ग को जिता सकती है और रेसलमेनिया में उनके और रोमन रेंस के मैच को बुक कर सकती हैं।
गोल्डबर्ग की उम्र हो रही है और वो कबतक रेसलिंग कर पाएंगे, यह किसी को भी नहीं पता है। रेंस और गोल्डबर्ग का मैच सब देखना चाहते है और जबकि सुपर शोडाउन में यह मुकाबला नहीं होने वाला, तो रेसलमेनिया इसके लिए बिल्कुल सही स्टेज रहेगा।
इसी वजह से WWE रेंस और फीन्ड की बुकिंग को समरस्लैम के लिए बचा सकती है। समरस्लैम भी WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक हैं और उसके मेन इवेंट के लिए यह मैच काफी बेहतरीन हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#)रेसलमेनिया 33 के मेन इवेंट की गलती को सुधारना
WWE ने रोमन रेंस को बड़ा स्टार बनाने के लिए रेसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में उनका मुकाबला अंडरटेकर के खिलाफ बुक किया गया था। इस मैच के जरिए WWE की प्लानिंग रोमन रेंस को बड़ा स्टार बनाने की थी, लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उल्टा। रोमन रेंस ने इस मैच को जीता और अंडरटेकर को रेसलमेनिया इतिहास की दूसरी जीत देनी।
हालांकि इसके बाद रेंस को जिस तरह का रिएक्शन मिला, उसकी उम्मीद WWE ने बिल्कुल भी नहीं की थी। अब WWE रेसलमेनिया के स्टेज पर इसी गलती को सुधार सकती है। गोल्डबर्ग अपने करियर के अंतिम पडाव पर है और रेंस अगर उन्हें हराते हैं तो निश्चित ही उनके करियर के लिए काफी बड़ा पुश होगा।
#) ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर के मैच को पुश करना
रेसलमेनिया जैसे स्टेज पर अगर रोमन रेंस और फीन्ड का मुकाबला होगा, तो सभी की नजर उसके ऊपर सबसे ज्यादा रहेंगी। इसी वजह से WWE ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को पुश और ज्यादा महत्व देने के लिए सबसे बड़े स्टेज पर रेंस और गोल्डबर्ग के मैच को करा सकती हैं।
रेंस और गोल्डबर्ग के बीच अगर मैच होता है, तो सभी को पता है कि इसमें रोमन रेंस की ही जीत होगी। इसी वजह से फैंस का ध्यान WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला हो सकता है। यह मैच ड्रू मैकइंटायर के करियर का सबसे बड़ा मैच होने वाला है और इसको शानदार तरीके से बुक भी किया जाना चाहिए।
#रोमन रेंस को चैंपियन बनाना
रोमन रेंस 2018 में बीमारी के कारण अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था और अब उनको वापसी किए हुए लगभग एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक उन्हें मुख्य चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नहीं जेखा गया है। अफवाहों के अनुसार रोमन रेंस को रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। हालांकि WWE के लिए फीन्ड के पास अभी प्लान है और वो रेंस के हाथों उन्हें नहीं हराना चाहती।
इसी वजह से अगर सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग चैंपियनशिप को जीतते हैं और रेसलमेनिया में उसे रोमन रेंस के खिलाफ हार जाते हैं, तो यह रेंस के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। रेंस को काफी समय से चैंपियनशिप जीत का इंतजार है और उनके चैंपियन बनने से स्मैकडाउन को काफी फायदा होगा।
#गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का करियर अब ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला, इसका अंदाजा हर किसी को है। गोल्डबर्ग और कितने समय तक रेसलिंग करेंगे यह कहना मुश्किल है और इसी वजह से WWE सबसे बड़े स्टेज पर इस लैजेंड को यादगार विदाई दे सकता है।
गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मुकाबला हर कोई देखना चाहता है। रेसलमेनिया में कंपनी इसे स्पीयर vs स्पीयर मैच भी बना सकता है, क्योंकि हर कोई जानता है कि दोनों सुपरस्टार्स स्पीयर देने में माहिर हैं। इस मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हारकर गोल्डबर्ग रिटायर होते ही रोमन रेंस को वो रेसलमेनिया मोमेंट देदे, जिसकी जरूरत उन्हें मौजूदा समय में हैं।