5 बड़ी वजह क्यों WWE फैंस ब्रॉक लैसनर से नफ़रत करते हैं

Enter caption

वर्तमान में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर कितने शानदार रैसलर हैं यह शायद हमें बताने की जरूरत नहीं है। कई सालों से कंपनी का अहम हिस्सा रहे ब्रॉक लैसनर ने कई मौके पर यादगार मुकाबले दिए हैं।

Ad

ब्रॉक लैसनर की गिनती विंस मैकमैहन के सबसे पसंदीदा सुपरस्टर के रूप में होती है। विंस मैकमैहन के पसंदीदा होने के चलते लैसनर को कंपनी में हमेशा बिग पुश मिलता रहता है लेकिन कई फैंस इससे काफी नाखुश होते हैं।

ऐसा नहीं है कि फैंस लैसनर को पसंद नहीं करते हैं लेकिन बहुत सारे फैंस ऐसे हैं जो उनसे नफरत भी करते हैं। इसी कड़ी में आइए बात करते हैं उन 5 बड़ी वजहों पर कि क्यों ब्रॉक लैसनर से WWE फैंस नफरत करते हैं।

ब्रॉक लैसनर यहां केवल पैसे बटोरने के लिए हैं

WWE Photo

कई फैंस का ऐसा मानना है कि ब्रॉक लैसनर केवल कंपनी में पैसे के लिए आते हैं। हालांकि फैंस का ऐसा सोचना काफी हद तक सही है। लैसनर को कंपनी में बाकी सुपरस्टार्स के मुकाबले काफी वेतन मिलता है लेकिन वह अन्य सुपरस्टार्स की तरह उतने मुकाबले और प्रोमो में शामिल नहीं होते हैं।

Ad

लैसनर वर्तमान में पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स के रूप में है और वह ज्यादातर पीपीवी में ही मुकाबलों में लड़ते हुए नज़र आते हैं। इस स्थिति में फैंस का गुस्सा होना जायज़ है।

Get WWE News in Hindi here

लंबे समय तक टाइटल अपने पास रखना

Universal Champion Brock Lesnar stalks to the ring with Paul Heyman.

ब्रॉक लैसनर के अगर कंपनी में पिछले 3 टाइटल के बारे में जिक्र किया जाए तो आप देखेंगे कि वह काफी लंबे-लंबे समय के लिए चैंपियन रहे हैं। समरस्लैम 2014 में टाइटल जीतने के बाद लैसनर रैसलमेनिया 31 तक चैंपियन बने रहे।

Ad

इस दौरान उन्होंने केवल 3 बार टाइटल डिफेंड किया। इसके बाद लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में पहली बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया और पूरे 504 दिन चैंपियन रहे। समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद लैसनर जल्द ही दुबारा यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। लैसनर फिलहाल 157 दिन से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं।

पार्ट टाइमर

WWE Photo

पिछले काफी समय से WWE में पार्ट टाइमर और फुल टाइमर सुपरस्टार्स को लेकर बहस जारी है। पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स को फुल टाइमर के मुकाबले कंपनी में ज्यादा अहमियत दी जा रही है और फैंस इस बात से खासा नाराज़ हैं।

Ad

एक फुल टाइमर सुपरस्टार जो पूरे साल मेहनत करता है लेकिन पार्ट टाइमर सुपरस्टार बड़े पीपीवी का हिस्सा बन उनकी मेहनत पर पारी फेर देते हैं। ब्रॉक लैसनर भी कंपनी में पार्ट टाइमर सुपरस्टार के रूप में हैं जो बड़े पीपीवी का हिस्सा बन फुल टाइमर सुपरस्टार की जगह को छीन लेते हैं।

दूसरे सुपरस्टार्स के मुकाबले ज्यादा अहमियत मिलना

WWE Photo

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ब्रॉक लैसनर, विंस मैकमैहन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले दो सालों में अगर आप WWE पर नज़र डालें तो आप देखेंगे कि लैसनर को अन्य सुपरस्टार्स के मुकाबले ज्यादा अच्छी बुकिंग मिली।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन जो कि कई मौके पर यह दिखा चुके हैं कि उनमें कंपनी का बड़ा सुपरस्टार बनने की क्षमता है लेकिन अभी तक उन्हें एक बार भी यूनिवर्सल टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला है।

पहले जैसे नहीं रहे लैसनर

WWE Photo

ब्रॉक लैसनर भले ही इस समय में कंपनी में सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में है लेकिन अब वह पहले जैसे नहीं रहे हैं। कुछ साल पहले जब ब्रॉक लैसनर ने कंपनी में वापसी की थी तब वह शानदार थे लेकिन वर्तमान समय में वह पार्ट टाइमर के रूप में है।

ऐसे में वह कुछ ही मुकाबलों में नज़र आते हैं जबकि फैंस उन्हें गो-होम-शो में भी मुकाबले करते हुए देखना चाहते हैं। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि लैसनर कंपनी में फुल टाइमर के रूप में नज़र आएं।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications