5 कारण क्यों WWE ने ल्यूक हार्पर को कंपनी से निकालने का फैसला लिया

ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर

#4 वह किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं थे

youtube-cover

ल्यूक हार्पर ने क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में अपने साथी एरिक रोवन की मदद करने के लिए वापसी की और उनके कारण ही रोवन वह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी काफी लंबी चलने वाली है, खासकर जब उन दोनों ने मिलकर हैल इन ए सैल में रोमन और डेनियल ब्रायन का सामना किया।

हालांकि जल्द ही 2019 ड्राफ्ट में इन दोनों को अलग कर दिया गया और जहां रोवन को रॉ में शामिल किया गया वहीं हार्पर स्मैकडाउन का हिस्सा बने। इस ड्राफ्ट के बाद से ही रोवन नियमित रूप से रॉ में दिखाई देते रहे वहीं हार्पर इसके बाद किसी स्टोरीलाइन में नहीं दिखाई दिए।

#3 कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले उनका इस्तेमाल नहीं होने वाला था

youtube-cover

अब जबकि हार्पर काफी समय से कंपनी छोड़ने की रट लगा रहे थे इसलिए यह बात तो पक्की थी कि WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले उनका इस्तेमाल नहीं करने वाली थी। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की मानें तो हार्पर का कॉन्ट्रैक्ट नवम्बर, 2019 में ही खत्म होने वाला था लेकिन अब जबकि हार्पर चोट के कारण काफी वक़्त कम्पीट नहीं कर पाए थे इसलिए WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट 6 महीने बढ़ाने का निश्चय किया।

हम पहले भी देख चुके हैं कि डीन एम्ब्रोज जैसे बड़े सुपरस्टार को WWE ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और उनके मुकाबले में हार्पर तो काफी छोटे सुपरस्टार हैं, इसलिए WWE हार्पर का कॉन्ट्रैक्ट होने से पहले स्मैकडाउन में इस्तेमाल नहीं करने वाली थी।

Quick Links