5 कारण क्यों WWE ने ल्यूक हार्पर को कंपनी से निकालने का फैसला लिया

ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर

#2 WWE के पास सुपरस्टार्स की भरमार है

youtube-cover

वर्तमान में WWE के सभी ब्रांड्स में सुपरस्टार्स की भरमार है और इसका सबूत हमें सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिला जहां एंड्राडे, एलेक्सा ब्लिस, एलिस्टर ब्लैक और द मिज़ जैसे बड़े सुपरस्टार्स को इस इवेंट में जगह नहीं मिली थी। यह चीज दर्शाती है कि WWE के पास टैलेंटेड रेसलर्स की कमी नहीं है।

वर्तमान में कई कंपनियां WWE को टक्कर देने के लिए तैयार है, इसके बावजूद भी अगर WWE ल्यूक हार्पर जैसे सुपरस्टार्स को रिलीज़ भी कर देती है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

NXT के आने के पहले WWE को रॉ और स्मैकडाउन में नए सुपरस्टार्स बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से NXT अस्तित्व में आई है, WWE के लिए काम आसान हो गया है और अब हर साल उनके रोस्टर में टैलेंटेड रेसलर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है।