5 कारण क्यों WWE ने ल्यूक हार्पर को कंपनी से निकालने का फैसला लिया

ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर

#1 उस सुपरस्टार्स को रिलीज़ करना ही सही है जो खुद रिलीज़ होना चाहता है?

youtube-cover

इस बात पर बहस होनी चाहिए कि क्या सुपरस्टार को कॉन्ट्रैक्ट में रखना चाहिए जो कि खुद बार-बार कंपनी से अपनी रिलीज़ की मांग कर रहा हो। ल्यूक हार्पर ने WWE में अपना आखिरी कॉन्ट्रैक्ट काफी साल पहले इस उम्मीद के साथ साइन किया था कि कंपनी उन्हें आने वाले समय में अच्छे स्टोरीलाइन में इस्तेमाल करेगी।

लेकिन ऐसा पहले भी देखा जा चुका है कि WWE उन सुपरस्टार्स का सही तरह से इस्तेमाल करना बंद ही कर देती है जो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही अपने रिलीज़ की मांग कर देते हैं। उदाहरण के लिए जब डीन एम्ब्रोज उर्फ़ जॉन मोक्सली ने कंपनी से रिलीज़ की मांग की थी तो WWE ने उनके जैसे बड़े सुपरस्टार को रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में शामिल नहीं किया था।

ट्रिपल एच पहले कह चुके हैं कि सुपरस्टार्स का कंपनी के साथ उनकी झड़प को सोशल मीडिया पर शेयर करना सही नहीं है और शायद इसलिए WWE ने उन्हें रिलीज़ करना सही समझा।

Quick Links