#4. कंपनी को उदाहरण पेश करने की जरुरत है
टाय डिलिंजर ने इस साल कंपनी से अपनी रिलीज़ की मांग की और कंपनी ने तुरंत ही उन्हें रिलीज़ कर दिया। भले ही वह AEW में काफी अच्छा कर रहे हो लेकिन अगर WWE के नजरिये से देखा जाए तो टैलेंट्स को क्या मैसेज जाएगा अगर यह अपने सुपरस्टार्स को इतनी आसानी से रिलीज़ कर देगी।
AEW और दूसरे प्रमोशंस के अस्तित्व में आने के बाद से ही अपने काम से नाखुश कई सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर जाना चाहते हैं। और, सऊदी अरब में ऐसी स्थिति सामने आई जिसके बाद से कई सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर जाना चाहते हैं। ल्यूक हार्पर भी ऐसे ही एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने कंपनी से अपने रिलीज़ की मांग की लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया।
इस वक़्त WWE को उदाहरण पेश करने की जरुरत है और ऐसा करने के लिए उन्हें उनके सुपरस्टार्स के रिलीज़ के मांग को ठुकराना पड़ेगा।