#3.कंपनी इन्वेस्टमेंट के बदले में कुछ चाहती है
यह बात सही है कि कई सुपरस्टार्स का काफी लंबे वक्त तक इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन WWE में चीजें बदलती रहती है और ऐसा वक़्त भी आता है जब इन टैलेंट्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। इन सब में सबसे बड़ा फैक्टर है- पैसे जो कि WWE किसी सुपरस्टार को तैयार करने में लगाती है।
जब WWE किसी टैलेंट को साइन करती है तो उसे उस टैलेंट के पीछे काफी समय और पैसे निवेश करना पड़ता है और इन सब की शुरुआत परफॉर्मेंस सेंटर से होती है। जब WWE किसी टैलेंट के ट्रेनिंग के पीछे इतने पैसे खर्च करती है तो उनका उद्देश्य होता है कि उस टैलेंट के मेन रोस्टर टैलेंट बनने के बाद वह उन्हें बदले में फायदा पहुंचा सके और चाहे यह उनके मर्चेंडाइज या टिकट की बिक्री से हो या और किसी तरीके से।
Edited by Ankit