#2.कॉम्पटीशन को दूर रखने के लिए
यह शायद सबसे बड़ा कारण है कि क्यों WWE अपने सुपरस्टार्स को रिलीज़ नहीं करना चाहती। इसी साल अस्तित्व में आई AEW उन्हें काफी कड़ा टक्कर दे रही है।
यह साफ़ है कि वह WWE के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं और कंपनी ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि वह AEW को अपना कॉम्पटीशन मानते हैं और वह कॉम्पटीशन को दूर रखने के लिए कुछ भी करेंगे।
WWE ने हमेशा से ही दूसरे प्रमोशंस को अपना कम्पटीशन मानते आई है और उन्होंने दूसरे प्रमोशंस को दूर रखने के लिए वो सबकुछ किया है जो वो कर सकते थे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण WWE का विमेंस डिवीजन है।
अगर AEW के विमेंस डिवीजन की WWE से तुलना की जाए तो WWE के पास दुनिया के बेहतरीन रेसलर्स हैं और वह यह पक्का करेगी कि उनका कोई भी सुपरस्टार AEW में न जाए और इसका सबसे बढ़िया तरीका है सुपरस्टार्स को न रिलीज़ करना।