एक के बाद एक सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ इस मुकाबले में शामिल होंगे। वैलासकेज़ के शामिल होने के बाद बहुत से फैंस यह सोच रहे हैं कि WWE ने उन्हें वापस रिंग में लाने का क्यों सोचा है यकीनन वह पिछले साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।
वैलासकेज़ के रॉयल रंबल में हिस्सा लेने के बाद WWE यूनिवर्स यह सोच रहा है कि मुकाबले के दौरान उनका सामना लैसनर से दोबारा हो सकता है। रॉयल रंबल में उन्हें शामिल करने के WWE के पास यह 5 कारण हो सकते हैं
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर द्वारा किए गए हमले के कारण फेमस सुपरस्टार को हुआ जबरदस्त नुकसान, WWE को मिला नया चैंपियन
#5 उन्हें दोबारा योग्य साबित करना
केन वैलासकेज क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लगभग 2 मिनट और 10 सेकेंड्स के समय में हार गए थे जिसके बाद से वह WWE रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं। वह बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और कंपनी उन्हें आगे अब इस तरह बुक नहीं कर सकती। रेसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन बनने की शुरुआत हो चुकी है और वैलासकेज के किरदार को बिल्ड करने का यह सही समय है।
वैलासकेज को रेसलमेनिया और रॉयल रंबल के बीच गति हासिल करनी होगी। फैंस को लगना चाहिए कि वह जल्द ही हार मानने वाले सुपरस्टार नहीं है और वह रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए रॉयल रंबल उनके करियर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।
यह कह सकते हैं कि WWE में सारा खेल मोमेंटम का है जोकि अभी वैलासकेज के पास बिल्कुल नहीं है। फिलहाल वैलासकेज के पास रेसलमेनिया 36 में मुकाबला करने के लिए दुश्मन भी नहीं है। रॉयल रंबल में उनकी एंट्री से उन्हें एक दुश्मन मिल सकता है और वह स्टोरीलाइन आगे चलकर रेसलमेनिया में एक मुकाबले के साथ खत्म हो सकती है।
#4 ड्रीम एनकाउंटर
रॉयल रंबल मैच में बहुत से सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं और कुछ पुराने लेजेंड्स की वापसी भी देखने को मिल सकती है। इसका यह मतलब है कि फैंस को बहुत से ड्रीम एनकाउंटर देखने को मिलेंगे। ब्रॉक लैसनर, केन वैलासकेज, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और भी बहुत से सुपरस्टार्स हैं जिनका एक-दूसरे के खिलाफ आमना-सामना हो सकता है।
मुकाबले के दौरान जो भी पूर्व UFC चैंपियन वैलासकेज को बाहर करेगा पूरे WWE यूनिवर्स की नज़र उस सुपरस्टार पर ही होगी। रोमन रेंस मुकाबला जीतने के लिए सबसे पसंदीदा सुपरस्टार हैं तो ऐसा हो सकता है कि मुकाबले के अंत में वो ही उन्हें बाहर करें।
#3 बड़े नाम शामिल
WWE के सारे फैंस जानते है कि जब भी कोई बड़ा पीपीवी आता है तो अधिक रोमांचक बनाने के लिए कंपनी अपने बड़े सुपरस्टार्स पर निर्भर करती है। इसलिए उन्होंने केन वैलासकेज को भी इस मुकाबले में शामिल किया है। मुकाबले में पहले ही बहुत से बड़े सुपरस्टार्स शामिल है वैलासकेज के आने से फैंस की दिलचस्पी और बढ़ गई है।
हालांकि हर बार किसी बड़े पीपीवी के लिए कंपनी को बड़े सुपरस्टार्स जैसे अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, स्टिंग, ट्रिपल एच, जॉन सीना और द रॉक की ज़रूरत पड़ती है। इस बार भी कुछ बड़े सुपरस्टार्स मुकाबले में देखने को मिलेंगे।
#2 फैंस वैलासकेज को रिंग में और लड़ते देखना चाहते हैं
क्राउन ज्वेल में केन वैलासकेज और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। मैच को वैलासकेज बहुत ही जल्द हार गए थे जिसके कारण बहुत से WWE फैंस नाराज़ भी हो गए थे। उसके बाद से वैलासकेज WWE रिंग में वापस नज़र नहीं आए हैं और WWE यूनिवर्स देखना चाहता है कि वह रिंग में क्या-क्या कर सकते हैं।
WWE ने अब यह घोषणा कर दी है कि वह इस साल की 30 मैन रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे जोकि उनके लिए एक अच्छा मौका है। मुकाबले की मदद से वह सबको दिखा सकते हैं कि वह क्या करने के योग्य हैं।
#1 लैसनर से आमना-सामना
रॉयल रंबल में लैसनर और वैलासकेज दोनों हिस्सा ले रहे हैं तो मुकाबले के दौरान इनके बीच आमना-सामना हो सकता है। इससे वैलासकेज अपनी क्राउन ज्वेल वाली हार का बदला ब्रॉक को एलिमिनेट करके ले सकते हैं। जिसके बाद WWE यूनिवर्स को आगे चलकर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है।
रॉयल रंबल के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन रेसलमेनिया तक भी चल सकती है। फिलहाल तो वैलासकेज के पास स्कोर बराबर करने का यह सही मौका है।