5 कारण क्यों Raw और SmackDown के टाइटल को एक ही किया जा सकता है

Enter caption

#4 ब्रांड स्पलिट को खत्म करने की शुरुआत

End

विंस मैकमैहन के वाइल्ड कार्ड रूल से रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार अपने ब्रांड बदल सकते हैं। इससे यह बात तो साफ होती है कि WWE ब्रांड स्प्लिट को जल्द ही खत्म कर सकती है।

नए रूल के कारण दोनों ब्रांड्स का अपना कोई अलग महत्व नहीं रहेगा क्योंकि कोई भी रैसलर कहीं भी जा सकता है। इससे ब्रांड स्प्लिट पूरी तरह से समाप्त हो रहा है, इसलिए WWE शायद दोनों ही ब्रांड्स की चैंपियनशिप को एक साथ जोड़ सकती है।


#3 समरस्लैम को बड़ा बनाने के लिए

Slam

WWE इस बार के समरस्लैम को बड़ा बनाने के लिए दोनों ही ब्रांड्स की चैंपियनशिप को इस इवेंट में जोड़ सकती है। समरस्लैम में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिल सकता है।

मैच के विजेताओं को दोनों ही ब्रांड की चैंपियनशिप दी जाएगी, जिसके जरिए WWE का ब्रांड स्पलिट भी खत्म हो जाएगा और समरस्लैम पीपीवी कई सालों तक याद रखा जाएगा।