5 कारण क्यों Raw और SmackDown के टाइटल को एक ही किया जा सकता है

Enter caption

#2 बैकी लिंच की दो चैंपियनशिप का सफल प्रशिक्षण

Becky

बैकी लिंच के पास रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रांड्स की चैंपियनशिप है। WWE ने रैसलमेनिया 35 में बैकी को दोनों बेल्ट्स जितवाई थी।

इन दोनों बेल्ट्स के साथ होने से कम सैगमेंट देखने मिलेंगे। बैकी लिंच की तरह अगर सारे टाइटल एक साथ हो जाते हैं तो ज्यादा मैच के बदले ज्यादा अच्छी स्टोरीलाइन देखे मिलेगी। इससे फैंस के मन में किसी भी प्रकार का उलझन नहीं रहेगी।


#1 सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच को बन्द करना

Champ vs champ

2017 और 2018 में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में हमें चैंपियन बनाम चैंपियन मैच मैच देखने मिले थे। चैंपियन बनाम चैंपियन मैच सुनने और देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है लेकिन इन मैचों में कोई स्टोरीलाइन नहीं होती। इससे फैंस इन मैचों की ओर आकर्षित नहीं होते हैं।

WWE को चैंपियन बनाम चैंपियन मैच करवाने में बड़ी दिक्कत होती है। शायद इसलिए भी WWE समरस्लैम में बेल्ट्स को जोड़ सकती है।

Quick Links