5 कारण जिनके आधार पर जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप को Raw का हिस्सा बनाया

नए हील ग्रुप को रॉ का हिस्सा बनाया
नए हील ग्रुप को रॉ का हिस्सा बनाया

#4 सैथ रॉलिंस का ग्रुप इस समय नहीं नजर आ रहा है

एओपी के एक मेंबर को चोट लगी है और मर्फी भी अब सैथ के साथ नहीं हैं, ऐसे में एक ग्रुप की जरूरत थी जो रॉ में अपनी पकड़ दिखा सके और बाकी सबपर अटैक करके एक हील के तौर पर अच्छा काम कर सके। इस कारण को ध्यान में रखकर इस ग्रुप का आना एक अच्छा कदम है।

ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग मूव्स जिनके नाम में बदलाव किया गयाा

#3 सैमी जेन के ग्रुप का स्मैकडाउन में सफल होना

ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का ग्रुप बना है क्योंकि विंस खुद इस तरह के ग्रुप्स का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें मालूम है कि ये कितने फायदेमंद रहते हैं। सैमी जेन के ग्रुप की सफलता को इस ग्रुप के बनने का एक अहम कारण माना जा सकता है।