5 कारण जिनके आधार पर जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप को Raw का हिस्सा बनाया

नए हील ग्रुप को रॉ का हिस्सा बनाया
नए हील ग्रुप को रॉ का हिस्सा बनाया

#2 जेलिना के मैनेजर रोल को अच्छा करता है

मैनेजर रोल को अच्छा करता है
मैनेजर रोल को अच्छा करता है

एक दौर ऐसा भी आया था जब खुद एंड्राडे ने अपने मैनेजर को बदलने की बात कही थी और ट्विटर पर उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के नाम पर काफी अच्छा कमेंट भी किया था। वक्त बदला और वैगा ने दिखा दिया है कि वो एक अच्छी मैनेजर हैं। इस तरह के काम से उनके मैनेजरियल रोल को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जॉन सीना जल्द ही हील के तौर पर वापसी करेंगे

#1 हमें यकीन दिलाने के लिए कि एंड्राडे के पास एक मौका है

शो की शुरुआत अगर एंड्राडे और ड्रू के बीच एक प्रोमो से हो तो हर कोई ये सोचेगा कि वो ही लड़ेंगे लेकिन इस सोच या प्रोमो का मकसद फैंस को तीन घंटे तक टीवी पर रखना था। सैथ के अटैक के बाद वैगा और एंड्राडे ये कह सकते हैं कि उनके पास मौका था जो उनसे छीन लिया गया।

Quick Links