5 कारणों से WWE को टाइटल यूनिफिकेशन के बाद ब्रांड स्पिलट को खत्म नहीं करना चाहिए 

ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस मैच से समाप्त हो सकता है ब्रांड स्प्लिट
ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस मैच से समाप्त हो सकता है ब्रांड स्प्लिट

#3 एक शो का खत्म हो जाएगा महत्व

youtube-cover

ब्रांड स्प्लिट के पहले के समय को याद करें तो RAW को ही अधिक महत्व मिलता था। SmackDown केवल नाम का ही शो था। ब्रांड स्प्लिट के बाद SmackDown को भी रेड ब्रांड जितना महत्व मिलने लगा है। हालांकि, यदि ब्रांड स्प्लिट समाप्त होता है तो फिर SmackDown की हालत फिर पुरानी जैसी हो जाएगी।

#2 Survivor Series में घटेगी लोगों की दिलचस्पी

youtube-cover

ब्रांड स्प्लिट का एक सबसे बड़ा फायदा हुआ था कि साल में एक बार दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स Survivor Series में आपस में भिड़ते थे और तय करते थे कि इस साल कौन सा ब्रांड बेस्ट रहा है। दोनों ब्रांड अलग होने के पहले Survivor Series केवल एक साधारण पीपीवी था। भले ही कंपनी Survivor Series को एक अच्छा इवेंट बना सकती है, लेकिन इसमें पहले जितनी हाइप नहीं रहेगी।

#1 प्रोडक्ट में घटेगी लोगों की रुचि

यदि आंकड़ों की बात करें तो WWE ने ब्रांड स्प्लिट से काफी अधिक पैसा कमाया क्योंकि फैंस ने दोनों ही शो देखे और इनके पीपीवी में भी दिलचस्पी दिखाई। आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं और यदि WWE अधिक पैसे कमाना जारी रखना चाहती है तो फिर उन्हें ब्रांड स्प्लिट के साथ रहना होगा। एक ही चैंपियन के दोनों ब्रांड पर दबदबा बनाने को देखना शानदार हो सकता है, लेकिन यह होशियारी वाला निर्भर नहीं होगा।

Quick Links