WWE अभी स्टोरी कहने की कोशिश कर रहा है
प्रो-रेसलिंग की दुनिया में स्टोरीलाइन सबसे महत्वपूर्ण होती है। स्टोरीलाइन रिंग के अंदर हो या फिर रिंग के बाहर जरूरी यह है कि फैंस को वह स्टोरीलाइन समझ में आए और उनकी दिलचस्पी इसमें हो। पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस का सैगमेंट उनके हील बनने के लिए काफी नहीं था।
ऐसे में कंपनी उन्हें हील बनने के लिए और समय देना चाहती है ताकि फैंस इस स्टोरीलाइन को अच्छे से समझ सके और सैथ को हील के रूप में स्वीकार कर सके।
सैथ को जल्दबाजी में हील बनाने की कोई जरूरत नहीं है
ईमानदारी से कहे तो फिलहाल सैथ रॉलिंस को हील के रूप में बदलने की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। रोड टू रेसलमेनिया की शुरूआत होने में अब केवल एक महीने का समय बाकी है और ऐसे में कोई भी फैसला कंपनी को सोच समझ कर लेना होगा।
सैथ रॉलिंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं और फैंस उन्हें रिंग में बेबीफेस के रूप में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनी उन्हें हील बनाने से पहले कई बार सोच विचार करेगी।