4- हाल ही के समय में WWE में काफी टाइटल चेंज हुए हैं
WWE में इस साल पहले ही काफी टाइटल चेंज देखने को मिले हैं इसलिए कंपनी द मिज को उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराकर एक बार टाइटल चेंज कराने का जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि इससे टाइटल चेंज का सरप्राइज फैक्टर खत्म हो जाएगा।
ठीक इसी प्रकार, हाल ही में चैंपियन बने ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप जीतने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा अगर वह TLC में एजे स्टाइल्स के अपना टाइटल हार जाते हैं।
3- इस वक्त WWE की व्यूअरशिप काफी कम है
WWE को इस साल कोरोना महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ है और इसका असर WWE के व्यूअरशिप पर भी पड़ा था। वर्तमान समय में भी प्राइमटाइम शोज और स्पोर्ट्स के जारी रहने के कारण WWE की व्यूअरशिप को काफी नुकसान हो रहा है। इसलिए गिरते रेटिंग्स की वजह से कंपनी शायद ही इस वक्त मिज का कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराना चाहेगी।
ऐसा लग रहा है कि कंपनी रेसलमेनिया सीजन का इंतजार कर रही है ताकि वह रेटिंग बढ़ने के बाद मिज का कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करा सके।