2- WWE को आने वाले समय के लिए सरप्राइज बचाए रखने की जरूरत है
WWE ने थंडरडोम का डेब्यू करके बहुत बड़ा रिस्क लिया था, हालांकि, यह चीज फैंस को पसंद आई थी। आपको बता दें, WWE जल्द ही अपने शोज को ट्रॉपिकाना फील्ड में शिफ्ट करने जा रही है और इस दौरान कंपनी अपने शोज को रोचक बनाने के लिए द मिज का इस्तेमाल कर सकती है।
द मिज आने वाले समय में भी अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का नाटक करते रह सकते हैं ताकि नए वेन्यू में भी फैंस की शो में दिलचस्पी बनी रहे़।
1- WWE टाइटल पिक्चर पहले ही रोमांचक मोड़ पर है
इस वक्त रेड ब्रांड में WWE टाइटल पिक्चर पहले ही काफी रोमांचक स्थिति में है और इस वक्त WWE चैंपियनशिप के लिए कई दावेदार मौजूद हैं। इसलिए अगर WWE इस वक्त मिज को कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराकर नया चैंपियन बनाने की कोशिश करती है तो इससे फैंस जरूर नाराज हो जाएंगे।
शायद यही कारण है कि WWE इस वक्त मिज को उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराने से रोक रही है।