4- WWE Raw टैग टीम डिवीजन में खाली गैप को भरने के लिए
WWE Raw टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी है और इस डिवीजन में कम्पीट करने के लिए ज्यादा टीम्स नहीं है। वहीं, SmackDown के टैग टीम डिवीजन में इस वक्त 4 टैग टीम्स कम्पीट कर रही है और इस मामले में Raw, SmackDown से काफी पीछे है।
यहां तक कि Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस भी WrestleMania 37 के बाद से ही नजर नहीं आए हैं। यही कारण है कि WWE ने रैंडी ऑर्टन और रिडल की जोड़ी बनाने का फैसला किया ताकि ये दोनों सुपरस्टार्स टैग टीम डिवीजन में सुधार ला सके।
3- Raw सुपरस्टार रिडल की मदद करने के लिए
इस बात की संभावना हो सकती है कि खुद रैंडी ऑर्टन ने Raw में WWE सुपरस्टार रिडल के साथ काम करने की मांग की हो और शायद यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स टैग टीम बना चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि रिडल के WrestleMania 37 में यूएस टाइटल हारने के बाद भी मैनेजमेंट टीम का उनपर भरोसा है।
संभव यह भी है कि रिडल को टाइटल इसलिए हराया गया ताकि वह इससे बड़े फ्यूड में आ सके। आपको बता दें, रिडल को कंपनी के फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है और इस चीज में रैंडी ऑर्टन, रिडल की मदद कर सकते हैं।