5 कारणों से WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने Raw में फेस टर्न लेकर रिडल के साथ टैग टीम बनाई

रैंडी ऑर्टन और रिडल
रैंडी ऑर्टन और रिडल

2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के लिए Raw में नई राह

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन Raw में पिछले 6 महीने से WWE सुपरस्टार्स द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ सुपरनैचुरल स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इस फ्यूड में हर हफ्ते एक जैसी ही चीजें देखने को मिलती थी और साल 2020 में ऑर्टन का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड इससे ज्यादा यादगार था।

यही कारण है कि ऑर्टन को रिडल के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल किया गया है ताकि उन्हें Raw में नई दिशा मिल सके। यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन & रिडल के इस स्टोरीलाइन के लिए WWE ने क्या प्लान बना रखा है।

1- WWE Raw में लंबी स्टोरीलाइन तैयार कर रही है?

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

WWE द्वारा रैंडी ऑर्टन को लंबी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना काफी पसंद है और यह भी एक लंबी स्टोरीलाइन हो सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि WWE का इस नई टैग टीम को लेकर क्या प्लान है लेकिन यह टैग टीम SummerSlam या फिर उसके बाद भी जारी रह सकती है।

हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के SummerSlam 2021 के बाद भी साथ रहने की संभावना काफी कम है लेकिन अगर कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स को लंबे समय तक इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाए रखती है तो इससे रिडल को काफी फायदा होगा और ऑर्टन का भी सही इस्तेमाल हो पाएगा।

Quick Links