4- WWE को सुपरस्टार्स की वापसी और डेब्यू कराने का मौका मिल जाएगा
WWE को इस वक्त अपने दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown में नयापन लाने की जरूरत है। WWE चैंपियनशिप फ्यूड को छोड़ दिया जाए तो Raw में अधिकतर स्टोरीलाइंस साधारण है। वहीं, रोमन रेंस के लिए SmackDown में ज्यादा प्रतिदंद्वी नहीं बचे हैं।
कीथ ली एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो इन दोनों में से किसी भी ब्रांड में जाने के बाद शो का रोमांच बढ़ा सकते हैं लेकिन वो लंबे वक्त से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। इसके अलावा मिया यिम के SmackDown में डेब्यू की अफवाह है और लो शिराई के मेन रोस्टर डेब्यू की भी खबर है। अगर ऐसा है तो WWE को इन सभी सुपरस्टार्स को सही ब्रांड में भेजने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
3- WWE में अभी बड़े टाइटल चेंज कराना सही नहीं रहेगा
बॉबी लैश्ले WrestleMania 37 से एक महीने पहले WWE चैंपियन बने थे जबकि रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर इसी पीपीवी में क्रमश: Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थी। इन तीनों सुपरस्टार्स को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इन सुपरस्टार्स का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के जरिए टाइटल हारना सही नहीं रहेगा।
वहीं, रोमन रेंस भी एक डोमिनेंट चैंपियन के रूप में उभरे हैं और आने वाले लंबे समय तक शायद ही उन्हें कोई हरा पाएगा। यही कारण है कि WWE ने मनी इन द बैंक पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाकर काफी अच्छा काम किया है।