4.WWE नए फ्यूड्स की शुरुआत कर समरस्लैम के लिए स्टेज तैयार करना चाहती है
समरस्लैम WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक है और WWE इस पीपीवी को धमाकेदार बनाने के तैयारियों में अभी से ही व्यस्त हो चुकी है और शायद यही कारण है कि WWE ने सुपरस्टार ट्रेड रूल शुरू करने का फैसला किया ताकि वह सुुुुुपरस्टार्स को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में भेजकर नए फ्यूड्स की शुरुआत कर सके और जिससे फैंस को समरस्लैम जैसे बड़े पीपीवी में फ्रेश मैच देखने को मिले।
3.WWE के टॉप शो रॉ में नए सुपरस्टार्स काे लाइमलाइट में आने का मौका मिल सके
एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने पिछले कुछ सालों में यह साबित किया है कि वह WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, वह रॉ में एक हील सुपरस्टार्स के रूप में काफी बेहतरीन काम कर रहे थे लेकिन शायद उन्हें स्मैकडाउन में भेजने का फैसला इसलिए किया गया ताकि रॉ में नए हील सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका मिल सके और एजे स्टाइल्स के ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के कारण एंड्राडे, एंजेल गार्जा जैसे हील सुपरस्टार्स के लिए काम आसान हो गया है।