#) WWE दिग्गज जॉन सीना के लिए 17वीं चैंपियनशिप जीतने का सबसे सही मौका
Ad

जॉन सीना अपने करियर में 16 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं। इस समय सबसे ज्यादा WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड सयुंक्त रूप से जॉन सीना और रिक फ्लेयर के नाम है। हालांकि हर कोई उम्मीद कर रहा है कि सीना एक चैंपियनशिप और जीतते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। आपको बता दें कि जॉन सीना आखिरी बार साल 2017 में WWE चैंपियन बने थे और उन्होंने चैंपियन बने हुए 4 साल से भी ज्यादा का समय रह गया है।
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि सीना का WWE में ज्यादा करियर नहीं बचा है और इसी वजह से अगर वो रोमन रेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं, तो वो न सिर्फ रेंस के चैंपियनशिप रेन को खत्म करेंगे बल्कि ऐसा इतिहास रचेंगे जिसका इंतजार हर किसी को कई सालों से हैं।
Edited by Mayank Mehta