द फीन्ड (The Fiend) ने आखिरकार Fastlane 2021 के जरिए WWE में वापसी करके रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ अपना फ्यूड जारी रखा। इससे पहले ऑर्टन ने द फीन्ड को TLC 2020 में आग लगा दी थी। यही कारण है कि वापसी के बाद द फीन्ड का रूप पूरी तरह बदल चुका है और वह पहले से कई ज्यादा डरावने नजर आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania में लड़े गए मैचों में जीत से ज्यादा हार मिली हैइस नए रूप में वापसी करने के बाद से ही द फीन्ड ब्रे वायट WWE इतिहास के सबसे डरावने सुपरस्टार्स में शामिल हो गए हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि द फीन्ड अब इसी रूप में नजर आने वाले हैं या फिर भविष्य में उनके लुक में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द फीन्ड का नया लुक असफल हो सकता है।5- क्या द फीन्ड नए कॉस्टयूम में WWE ऑडियंस के सामने रेसलिंग कर पाएंगे?It's official!After months of destruction, @RandyOrton battles #TheFiend on Night 2 of #WrestleMania!https://t.co/Y7wbYxFADU— WWE (@WWE) March 23, 2021द फीन्ड ने नए कॉस्टयूम में वापसी करने के बाद से ही केवल कुछ ही मूव्स परफॉर्म किये हैं इसलिए यह सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या फीन्ड इस कॉस्टयूम में सही तरह रेसलिंग कर पाएंगे। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania में द फीन्ड सिनेमैटिक मैच में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं और इस पीपीवी के जरिए ही लाइव ऑडियंस की भी वापसी होने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो WWE WrestleMania 37 के मैच कार्ड में देखने को मिल सकते हैइसी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि द फीन्ड क्या अपने नए कॉस्टयूम में क्राउड के सामने रेसलिंग कर पाएंगे। इस नए कॉस्टयूम की वजह से मैच के दौरान उसका मास्क गिर सकता है। यह चीज रेकनिंग के साथ देखने को मिल चुकी है। कंपनी ने जरूर द फीन्ड को नए कॉस्टयूम में रेसलिंग कराके यह चीज टेस्ट कर ली होगी। हालांकि, दुर्घटनाएं होती रहती है और मास्क गिरने पर द फीन्ड के साथ-साथ WWE के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।