WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) WrestleMania BackLash में आखिरकार नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे। आपको बता दें, इस बाप-बेटे की जोड़ी ने रॉबर्ट रूड & डॉल्फ जिगलर को हराकर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। रे & डॉमिनिक को चैंपियन बनते हुए देखना काफी यादगार पल था और नए टैग टीम चैंपियंस को फैंस के साथ-साथ रेसलिंग की दिग्गज हस्तियों से भी बधाईयां मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें: WrestleMania BackLash में जीत के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए 5 संभावित प्रतिदंद्वी
आपको बता दें, यह रे मिस्टीरियो के WWE करियर की 5वीं टैग टीम टाइटल्स जीत है जबकि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने करियर में पहली बार टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया है। यह देखना रोचक होगा कि रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस के रूप में कितना प्रभावित कर पाते हैं। इस आर्टिकल में 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक WrestleMania BackLash में नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने।
5- WWE इतिहास में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को पहले बाप-बेटे की जोड़ी के रूप में टैग टीम चैंपियंस बनाने के लिए
रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शामिल ही इसलिए किया गया था ताकि उन्हें WWE इतिहास का पहला ऐसा बाप-बेटे की जोड़ी बनाया जा सके जिन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीता हो। यही कारण है कि WrestleMania BackLash में ये दोनों नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर
इससे पहले भी WWE में कई बाप-बेटे की स्टोरीलाइंस देखने को मिल चुके हैं लेकिन अकसर उन्हें साथ में कम्पीट करते हुए नहीं देखा गया था। हालांकि, यह संभव इसलिए हो पाया क्योंकि रे मिस्टीरियो ने 46 साल के उम्र में भी खुद को फिट बनाए रखा है। फैंस हमेशा से ही रे मिस्टीरियो को डॉमिनिक के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियंस बनते हुए देखना चाहते थे और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो चुकी है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं
4- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो को टॉप बेबीफेस के रूप में पुश देने के लिए
रे मिस्टीरियो को WWE इतिहास का महानतम अंडरडॉग सुपरस्टार माना जाता है और WWE WrestleMania BackLash में डॉमिनिक की कुछ इसी तरह की बुकिंग देखने को मिली। आपको बता दें, इस मैच के शुरू होने से पहले ही डॉमिनिक पर जबरदस्त हमला किया गया है और मेडिकल टीम द्वारा उन्हें मैच लड़ने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया।
हालांकि, इसके बावजूद भी डॉमिनिक मैच के दौरान अपने पिता की मदद करने के लिए रिंग में आए। इसके बाद डॉमिनिक ने ही रॉबर्ट रूड को पिन करते हुए अपने टीम को जीत दिलाई। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस परफॉर्मेंस के जरिए डॉमिनिक को टॉप बेबीफेस के रूप में सामने आने का मौका मिला है।
3- रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के चैंपियन बनने से SmackDown टैग टीम डिवीजन को फायदा हो सकता है
WrestleMania BackLash में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनना शायद बिजनेस के लिए काफी अच्छा है। यह बाप-बेटे की जोड़ी चैंपियंस के रूप में SmackDown टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच ला सकते हैं।
डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट हील सुपरस्टार्स के रूप में शानदार हैं लेकिन उनके चैंपियन रहते SmackDown टैग टीम टाइटल्स की वैल्यू कम हुई थी। उम्मीद है कि नए चैंपियंस SmackDown टैग टीम टाइटल्स की वैल्यू बढ़ाने में मदद करेंगे।
2- WWE SmackDown में द उसोज के बेबीफेस टीम से टाइटल्स जीतने के लिए
जिमी उसो के WWE में वापसी के बाद एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें द उसोज के लिए फ्यूचर प्लान का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट की माने तो द उसोज, बेबीफेस टीम को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।
ऐसा लग रहा है कि रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के बेबीफेस टीम को चैंपियंस बनाया ही इसलिए गया है ताकि आने वाले समय में द उसोज उन्हें हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन सके। अगर द उसोज, रे & डॉमिनिक को हराकर नई चैंपियंस बनते हैं तो इससे निश्चय ही द उसोज को फैंस से काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।
1- WWE में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के बीच फ्यूचर फ्यूड सेटअप करने के लिए
अगर डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो आने वाले समय में SmackDown टैग टीम टाइटल्स गंवा देते हैं तो इन दोनों के बीच फ्यूड की शुरूआत हो सकती है। आपको बता दें, खुद डॉमिनिक एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता रे मिस्टीरियो का सामना करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में WWE एक ऐसा एंगल बुक कर सकती हैं जिसमें डॉमिनिक हील टर्न लेकर रे मिस्टीरियो पर हमला कर सकते हैं। इसके बाद रे मिस्टीरियो रिटायरमेंट मैच में डॉमिनिक का सामना कर सकते हैं और डॉमिनिक इस मैच में मिस्टीरियो को हराकर उन्हें रिटायर कर सकते हैं।