WWE WrestleMania BackLash में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर 

यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

WWE WrestleMania BackLash पीपीवी का अब समापन हो चुका है और यह पीपीवी काफी शानदार साबित हुआ। आपको बता दें, WWE ने WrestleMania BackLash के लिए कुल 7 मैच बुक किये थे जिनमें से 6 चैंपियनशिप मैच थे। इन 6 चैंपियनशिप मैचों में से एक मैच किकऑफ शो में कराया गया था और आपको बता दें, इस मैच में शेमस ने रिकोशे को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था।

ये भी पढ़ें: 3 वर्तमान सुपरस्टार्स जो WWE में अलग-अलग रूपों में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके है

आपको बता दें, WrestleMania BackLash में 5 चैंपियंस अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे जबकि केवल SmackDown टैग टीम चैंपियंस को अपना टाइटल गंवाना पड़ा। आइए ज्यादा देर न करते हुए WrestleMania BackLash में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

5- WWE WrestleMania BackLash में असुका vs शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

WrestleMania BackLash में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर, रिया रिप्ली और असुका के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन तीनों ही सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर वह सुपरस्टार थी जिनका इस मैच के दौरान सबसे ज्यादा दबदबा देखने को मिला था। यही नहीं, शार्लेट कुछ मौकों पर अकेले ही रिया रिप्ली, असुका पर भारी पड़ी थी और शार्लेट ने एक साथ ही असुका & रिया को पिन करने की कोशिश भी की थी।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: Raw में सुपरस्टार्स की हुई कमी, रोमन रेंस दिग्गज से हैं नाराज?

हालांकि, 3 काउंट होने से पहले ही रिया & असुका ने किकआउट कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि शार्लेट यह मैच जीतकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। हालांकि, अंतिम समय में जब शार्लेट रिंग के बाहर चली गई थी तो रिया रिप्ली ने इस मौके का फायदा उठाते हुए असुका को अपना फिनिशिंग मूव देकर पिन करके मैच जीतते हुए अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही।

नतीजा: रिया रिप्ली ने असुका को पिन करके अपना टाइटल रिटेन किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

4- WWE WrestleMania BackLash में डर्टी डॉग्स vs डॉमिनिक & रे मिस्टीरियो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

WrestleMania BackLash में WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रे मिस्टीरियो अकेले ही डर्टी डॉग्स ( डॉल्फ जिगलर & राबर्ट रूड) का सामना करने आए थे और आपको बता दें, शुरूआत में यह 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच था। वहीं, डॉमिनिक बैकस्टेज हुए हमले की वजह से इस मैच में कम्पीट करने के लिए नहीं आ पाए थे। मैच की शुरूआत होने के बाद रे मिस्टीरियो ने अकेले ही रूड & जिगलर पर दबदबा बनाया लेकिन इसके बाद रूड & जिगलर, मिस्टीरियो पर भारी पड़ने लगे। हालांकि, रे मिस्टीरियो ने हार नहीं मानी और इसके बाद डॉमिनिक चोटिल होने के बाद भी अपमे पिता की मदद करने के लिए वहां आ गए।

इस दौरान रूड & जिगलर ने कई मौकों पर रे मिस्टीरियो को पिन करने की कोशिश की लेकिन मिस्टीरियो ने हर बार किकआउट कर दिया। इसके बाद डॉमिनिक टैग लेकर रिंग में आए और उन्होंने रूड पर हमला कर दिया लेकिन जल्द दी, रूड ने वापसी करके डॉमिनिक पर दबदबा बनाया। अंत में, रे ने रूड को 619 देकर डॉमिनिक को टैग दिया और डॉमिनिक, रूड को फ्रॉग स्पैलश लगाकर मैच जीतते हुए अपने पिता के साथ नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने।

नतीजा: WrestleMania BackLash में डर्टी डॉग्स को हराकर डॉमिनिक & रे मिस्टीरियो नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने।

3- WWE WrestleMania BackLash में बियांका ब्लेयर vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

WrestleMania BackLash में बियांका ब्लेयर ने WWE सुपरस्टार बेली के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के शुरूआत होने के बाद बियांका ने कुछ समय तक बेली पर दबदबा बनाया और इस दौरान बेली भी बियांका से बचने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, इसके बाद बेली नो मैच में वापसी करते हुए बियांका पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए उनपर दबदबा बनाने में कामयाब रही। इसके बाद बियांका ने वापसी की और बेली & बियांका के बीच जबरदस्त फाइट शुरू हो गई।

इस फाइट के दौरान इन दोनों में से कोई भी WWE सुपरस्टार हारने को तैयार नहीं था। यही कारण है कि इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था कि बियांका इस मैच में अपना टाइटल रिटेन कर पाएंगी या नहीं। हालांकि, मैच के आखिरी पलों में जब बेली ने बियांका के लंबे बालों का इस्तेमाल करके फायदा उठाने की कोशिश की तो यह उनपर ही भारी पड़ गया। इसके बाद बियांका ने बेली को अपने बालों में जकड़कर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। हालांकि, बेली इस हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थी और उनका मानना था कि बियांका ने उन्हें बेईमानी से हराया है।

नतीजा: WrestleMania BackLash में बियांका ब्लेयर ने बेली को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

2- WrestleMania BackLash में बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप मैच)

WrestleMania BackLash में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह काफी खतरनाक मैच था और मैच की शुरूआत होते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अकेले ही लैश्ले & मैकइंटायर पर हमला किया। इसके बाद लैश्ले & मैकइंटायर ने मिलकर स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया लेकिन ये दोनों ज्यादा देर तक साथ नहीं रहे और जल्द ही, इन दोनों के बीच भी फाइट शुरू हो गई। इसके बाद इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच रिंग के साथ-साथ रिंगसाइड और रैंप पर भी फाइट देखने को मिला।

इसी दौरान मैकइंटायर ने लैश्ले को रैंप पर लगे स्क्रीन के पीछे फेंक दिया तो बड़ा विस्फ हुआ और ऐसा लगा कि लैश्ले अब मैच में कम्पीट नहीं कर पाएंगे। इसके बाद मैकइंटायर और स्ट्रोमैन के बीच जबरदस्त फाइट शुरू हो गई। हालांकि, मैच के अंतिम पलों में जब मैकइंटायर, स्ट्रोमैन को क्लेमोर किक देने के बाद मैच जीतने की तैयारी कर रहे थे तो लैश्ले की मैच में वापसी हुई। इसके बाद लैश्ले ने मैकइंटायर को रिंग के बाहर फेंकते हुए स्ट्रोमैन को स्पीयर देकर पिन करके अपना टाइटल रिटेन किया।

नतीजा: WrestleMania BackLash में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके अपना टाइटल रिटेन किया।

1- WrestleMania BackLash में रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

WrestleMania BackLash के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने सिजेरो के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया। इस मैच की धीमी शुरूआत हुई लेकिन जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट शुरू हो गई। हालांकि, इसके बाद सिजेरो का दायां हाथ चोटिल हो गया लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और वह ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर देते रहे। इसके जरिए सिजेरो ने यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है।

इसके बाद सिजेरो ने रोमन रेंस पर अपने सबमिशन मूव के जरिए दवाब बनाया और इस दौरान रोमन काफी असहाय दिखे। हालांकि, यह चीज ज्यादा देर नहीं चली और इसके बाद रोमन ने सिजेरो को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया। सिजेरो ने इस सबमिशन मूव से निकलने की कई कोशिश की लेकिन इसमें वह नाकाम रहे। इसके बाद रेफरी ने रोमन रेंस को मैच का विजेता घोषित कर दिया।

नतीजा: WrestleMania BackLash में रोमन रेंस ने सबमिशन के जरिए सिजेरो को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now