WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और WrestleMania BackLash की वजह से इस वक्त अफवाहों का दौर जारी है। आपको बता दें, एक पूर्व AEW सुपरस्टार इस वक्त काफी सुर्खियो मे हैं और रिपोर्ट्स की माने तो यह सुपरस्टार जल्द ही WWE में दस्तक दे सकता है। इसके अलावा यह भी खबर है कि SmackDown में बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है और WWE ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिएयही नहीं, इस वक्त WWE को Raw में कुछ नए चेहरो की जरूरत है और रिपोर्ट्स की माने तो एक SmackDown सुपरस्टार को जल्द ही रेड ब्रांड में भेजा जा सकता है। वहीं, वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर भी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- पूर्व AEW स्टार बिया प्रीस्टले जल्द ही WWE का हिस्सा बन सकती हैंबिया प्रीस्टले रेसलिंग जगत की जानी-मानी स्टार्स में से एक हैं और कुछ समय पहले तक वह AEW का भी हिस्सा हुआ करती थी। हालांकिं, कोरोना महामारी की वजह से बिया AEW टेपिंग्स के लिए जापान से यूएस नहीं आ पा रही थी इसलिए उन्हें AEW ने रिलीज करने का फैसला किया था। डेव मैल्टजर के रिपोर्ट्स की माने तो यह 25 वर्षीय सुपरस्टार जल्द ही NXT UK ब्रांड को ज्वाइन कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एरीना में फैंस की वापसी का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगारोचक बात यह है कि WWE ने साल 2019 में भी बिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कोशिश की थी लेकिन बिया ने WWE का हिस्सा बनने के बजाए AEW ज्वाइन करने का फैसला किया था। आपको बता दें, WWE कई सालों से बिया को साइन करने की कोशिश कर रही थी और कंपनी आखिरकार उन्हें साइन करने में सफल रही।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं