कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही WWE एरीना में फैंस की एंट्री पर बैन लग चुका है, हालांकि, WrestleMania 37 के लिए खासतौर पर फैंस की एरीना में वापसी देखने को मिली थी। यही कारण है कि WrestleMania 37 के दोनों दिन हुए मैचों को देखने का मजा दोगुना हो गया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि लाइव ऑडियंस WWE का अहम हिस्सा हैं और एरीना में उनकी अनुपस्थिति की वजह से शोज के रोमांच में कमी आई थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईThis year's #SummerSlam may be at #WWE's most storied venue: @TheGarden. 👀https://t.co/RQHSj82Z69— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) May 12, 2021WWE ने थंडरडोम का निर्माण करके वर्चुअल फैंस के जरिए काफी हद तक इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है। अफवाहों की माने तो इसी साल WWE लाइव इवेंट्स का आयोजन फिर से शुरू करना चाहती है और इस चीज की शुरूआत SummerSlam 2021 से हो सकती है जहां फैंस के वापसी की खबर है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें एरीना में फैंस की वापसी के बाद काफी फायदा हो सकता है।5- पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायरMessage SENT.#SmackDown #WMBacklash #UniversalTitle @WWECesaro @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/ONnoeMpgXj— WWE (@WWE) May 15, 2021कोरोना महामारी फैलने के बाद लाइव ऑडियंस के एरीना से गायब होने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने Raw को काफी अच्छे से संभाला था और इसी दौरान वह दो बार के WWE चैंपियन बने थे। हालांकि, मैकइंटायर दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं लेकिन उन्हें कभी भी लाइव ऑडियंस के सामने चैंपियन के रूप में परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाया है।ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो द ग्रेट खली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैंभले ही, मैकइंटायर WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे लेकिन इस दौरान उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला था। यही कारण है कि जब WWE टूर करना शुरू करेगी तो मैकइंटायर को फैंस का समर्थन मिलना जारी रह सकता है। इसके बाद मैकइंटायर फैंस का समर्थन पाकर अपने करियर में एक बार फिर WWE चैंपियन बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं