द ग्रेट खली (The Great Khali) ने WWE में भारत का काफी नाम रोशन किया था और यही नहीं, वह कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो द अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार पर अपना दबदबा स्थापित करने में कामयाब रहे थे। वर्तमान समय में खली WWE से रिटायर हो चुके हैं और उन्हें हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेम में भी जगह मिली थी।द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अकसर ही अपने जिंदगी से जुड़े तस्वीर और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। आपको बता दें, इंस्टाग्राम पर ग्रेट खली के फॉलोअर्स में कई दिग्गज सुपरस्टार्स शामिल हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।6- द ग्रेट खली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं WWE विमेंस स्टार नटालियाग्रेट खली & नटालियाWWE विमेंस स्टार नटालिया, खली की काफी अच्छी दोस्त हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में साथ मिलकर भी काम कर चुके हैं। यही नहीं, नटालिया, खली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं और अकसर ही खली द्वारा पोस्ट किये गए पिक्चर्स और वीडियोज को लाईक करती रहती हैं।नटालिया वर्तमान समय में भी WWE प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा हैं और इस हफ्ते WWE SmackDown में वह टमिना के साथ मिलकर नाया जैक्स & शायना बैजलर को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हैं।5- WWE के दिग्गज स्टार रे मिस्टीरियोग्रेट खली और रे मिस्टीरियोग्रेट खली WWE में रे मिस्टीरियो के दोस्त और दुश्मन दोनों भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं। आपको बता दें, WWE में खली के डेब्यू साल में रे मिस्टीरियो के खिलाफ उनका मैच काफी लोकप्रिय हुआ था और इस मैच में खली ने मिस्टीरियो का हाल काफी बुरा कर दिया था।हालांकि, असल जिंदगी में मिस्टीरियो, खली के अच्छे दोस्त हैं और इन दोनों की असल जिंदगी की साथ की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। इसके अलावा मिस्टीरियो इंस्टाग्राम पर खली को फॉलो भी किये हुए हैं।