#4 हैल इन ए सैल 2018

अगर इस साल हुए हैल इन ए सैल का अंत आपको हैरान कर रहा है तो पिछले साल का अंत भी उतना ही हैरान करने वाला था। दरअसल शो के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस रिंग में थे और वो हैल इन ए सैल के अंदर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे। सभी को ये उम्मीद थी कि इस मैच में एक विजेता देखने को मिलेगा लेकिन उसकी जगह कंपनी ने ब्रॉक लैसनर को सैल के अंदर भेज दिया। इस तरह एक अच्छे मैच को खराब कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते
#3 फास्टलेन 2017

इस शो के दौरान भी कंपनी ने ख़राब बुकिंग का सिलसिला जारी रखा जिसमें शो का मेन इवेंट केविन ओवेंस और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था। शो के अंत में फैंस को लग रहा था कि ये मैच कम से कम 5 मिनट के लिए तो होगा लेकिन ये महज 21 सेकंड्स में खत्म हो गया। ये एक शो को खत्म करने का काफी बुरा तरीका था।