WWE के रोस्टर में सुपरस्टार्स की भरमार है और WWE संतुलन बनाने के लिए समय-समय पर कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज करती रहती है। पिछले साल की तरह इस साल भी WrestleMania के बाद WWE ने अपने बजट में कटौती करते हुए बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था जिसमें समोआ जो (Samoa Joe) जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल थे। इसके अलावा हाल ही में एक बार फिर WWE ने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया है लेकिन रिलीज किये गए ये सुपरस्टार्स NXT का हिस्सा थे।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने SmackDown में वापसी करते हुए बिग ई पर हमला कियाआपको बता दें, रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में से कुछ के मेन इवेंट स्टार बनने की क्षमता थी और वह शायद ही दोबारा WWE में दिखाई देंगे। हालांकि, WWE में कुछ भी हो सकता है और ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है कि कंपनी से झगड़ा करके WWE छोड़ने वाले सुपरस्टार्स की भी वापसी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी इस साल WWE में वापसी हो सकती है।5- पूर्व WWE NXT स्टार जेसामिन ड्यूकThe bodyguards of the god of war @QoSBaszler @jessamynduke @MarinaShafir 🤟🔥👹 pic.twitter.com/uYT9HtDiUp— agusbelifan (@aguschucho) May 20, 2021हाल ही में रिलीज की गई जेसामिन ड्यूक ने मरीना शफीर के साथ साल 2018 में WWE में डेब्यू किया था। WWE ज्वाइन करने से पहले ड्यूक UFC में कम्पीट कर चुकी हैं और आपको बता दें, जेसामिन ड्यूक, मरीना शफीर, रोंडा राउजी और शायना बैजलर को MMA के फोर हॉर्सवूमन के रूप में जाना जाता है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: जॉन सीना के अगले प्रतिदंद्वी का खुलासा हुआ, एरीना में क्राउड की वापसी की तारीख आई सामनेShould of Happened But Never Will.#FourHorsewomen #WrestlingCommunity pic.twitter.com/mfnd0E48it— ✰✰Mr #AFC✰✰ (@AmarSantiago) May 20, 2021ऐसा लग रहा है कि इसी साल ड्यूक की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। फैंस MMA फोर हॉर्सवूमन और WWE फोर हॉर्सवूमन (बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बेली) के बीच मैच देखना चाहते हैं। WWE ने भी कुछ साल पहले इस मैच के होने के संकेत दिए थे, हालांकि, ड्यूक की अनुपस्थिति में यह मैच होना मुश्किल है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।