WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और WrestleMania BackLash की समाप्ति के साथ ही WWE ने Hell in a Cell 2021 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, इस पीपीवी के दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नही होंगे लेकिन कंपनी ने एरीना में फैंस के वापसी की तारीख का खुलासा कर दिया है। आपको बता दें, 16 जुलाई को SmackDown के एपिसोड के जरिए एरीना में फैंस की वापसी हो जाएगी।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE Money in the Bank पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाना सही फैसला हैइसके अलावा WrestleMania 37 के बाद Money in the Bank ऐसा पहला पीपीवी होगा जिसमें लाइव ऑडियंस की वापसी होगी। इसके अलावा यह बात कंफर्म हो चुकी है कि द मिज ने WrestleMania 37 में बैड बनी के साथ एक स्पॉट करने से मना कर दिया था। इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि एक WWE हॉल ऑफ फेमर ने विंस मैकमैहन को कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन की AEW के बारे में क्या सोच हैWhat does Vince McMahon REALLY think about #AEW? Could we get Seth Rollins vs. @AdamColePro? And several #WWENXT talents were released this week.All that and more on today's #WWE news roundup!https://t.co/NStyx54LHF @jose_g_official pic.twitter.com/qENRaGAIe9— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) May 21, 2021AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही AEW और WWE के बीच जंग की बात होने लगी थी। यही नहीं, AEW रेटिंग्स के मामले में लगातार NXT को पछाड़ती आ रही है। हालांकि, एरिक बिशफ का मानना है कि AEW की वजह से विंस मैकमैहन को कभी परेशानी नहीं हुई। 83 Weeks पर बात करते हुए बिशफ ने कहा कि विंस को AEW की कोई परवाह नहीं है़।ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो एजे स्टाइल्स को WWE से रिटायर होने से पहले जरूर लड़ना चाहिएविंस मैकमैहन की माने तो AEW और WWE के बीच रेटिंग्स को लेकर कोई जंग नहीं चल रही है। एरिक बिशफ ऐसा दावा करने वाले पहले शख्स नही हैं बल्कि सीएम पंक ने क्रिस जैरिको के ब्रोकन स्कल्स सेशंस पोडकास्ट पर कहा था कि विंस मैकमैहन को AEW से कोई समस्या नही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।