5 कारण क्यों WWE Money in the Bank पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाना सही फैसला है 

Money in the bank मैच
Money in the bank मैच

WWE WrestleMania BackLash पीपीवी में कंपनी ने Money in the Bank पीपीवी का प्रमोशन न करके सभी को हैरान कर दिया था। इसके बजाए Hell in a Cell पीपीवी को हाइप करने के लिए एक वीडियो चलाया गया और इस पीपीवी का आयोजन 20 जून को होगा। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि पहले इसी तारीख को Money in the Bank पीपीवी का आयोजन होना था। पिछले दो सालों से Money in the Bank का आयोजन मई में होता आ रहा था जबकि इससे पहले इसका आयोजन जून में हुआ करता था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो एजे स्टाइल्स को WWE से रिटायर होने से पहले जरूर लड़ना चाहिए

देखा जाए तो दुनिया में ज्यादातर जगह लोगों ने वैक्सीन ले ली है और सभी चीजों को महामारी फैलने से पहले वाली हालत में लाना चाहते हैं। WWE की भी यही सोच है और शायद यही कारण है कि Money in the Bank पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Money in the Bank पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाना सही फैसला है।

5- WWE को चीजों को प्लान करने का ज्यादा समय मिल जाएगा

ओटिस
ओटिस

इस पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाना का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि WWE को चीजों को ठीक तरह से प्लान करने का मौका मिल जाएगा। पिछले साल Money in the Bank पीपीवी में ट्रेडिशनल मैच कराने के बजाए मेंस और विमेंस लैडर मैचों का आयोजन WWE के हेडक्वार्टर्स में कराया गया था। यही नहीं, विंस मैकमैहन ने इस पीपीवी में ओटिस को मिस्टर Money in the Bank बनाने की गलती कर दी थी।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: जिंदर महल को लेकर कंपनी का बड़ा प्लान, ब्रॉक लैसनर के रिटर्न मैच को लेकर बड़ी खबर

हालांकि, WWE ने बाद में द मिज को नया मिस्टर Money in the Bank बनाकर काफी हद तक अपनी गलती सुधारने की कोशिश की थी। अब जबकि, WWE को इस साल Money in the Bank का आयोजन करने के लिए एक महीने ज्यादा समय मिल गया है, इस दौरान कंपनी यह प्लान कर सकती है कि इस पीपीवी में होने जा रहे लैडर मैच में किन सुपरस्टार्स को शामिल करना है और किन्हें विजेता बनाना है़।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।

4- WWE को सुपरस्टार्स की वापसी और डेब्यू कराने का मौका मिल जाएगा

कीथ ली और मिया यिम
कीथ ली और मिया यिम

WWE को इस वक्त अपने दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown में नयापन लाने की जरूरत है। WWE चैंपियनशिप फ्यूड को छोड़ दिया जाए तो Raw में अधिकतर स्टोरीलाइंस साधारण है। वहीं, रोमन रेंस के लिए SmackDown में ज्यादा प्रतिदंद्वी नहीं बचे हैं।

कीथ ली एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो इन दोनों में से किसी भी ब्रांड में जाने के बाद शो का रोमांच बढ़ा सकते हैं लेकिन वो लंबे वक्त से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। इसके अलावा मिया यिम के SmackDown में डेब्यू की अफवाह है और लो शिराई के मेन रोस्टर डेब्यू की भी खबर है। अगर ऐसा है तो WWE को इन सभी सुपरस्टार्स को सही ब्रांड में भेजने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

3- WWE में अभी बड़े टाइटल चेंज कराना सही नहीं रहेगा

रिया रिप्ली
रिया रिप्ली

बॉबी लैश्ले WrestleMania 37 से एक महीने पहले WWE चैंपियन बने थे जबकि रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर इसी पीपीवी में क्रमश: Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थी। इन तीनों सुपरस्टार्स को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इन सुपरस्टार्स का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के जरिए टाइटल हारना सही नहीं रहेगा।

वहीं, रोमन रेंस भी एक डोमिनेंट चैंपियन के रूप में उभरे हैं और आने वाले लंबे समय तक शायद ही उन्हें कोई हरा पाएगा। यही कारण है कि WWE ने मनी इन द बैंक पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाकर काफी अच्छा काम किया है।

2- WWE वर्तमान फ्यूड्स को Hell in a Cell में खत्म कर पाएगी

ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन

WWE फैंस को उम्मीद थी कि WrestleMania BackLash में लंबे समय से जारी फ्यूड्स समाप्त हो जाएंगे। हालांकि, इसके बजाए इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर, शार्लेट फ्लेयर जैसे स्टार्स को पिनफॉल के जरिए हार नहीं मिली थी और इस वजह से ये दोनों सुपरस्टार्स अभी भी टाइटल पिक्चर में बने हुए हैं।

ऐसा लग रहा है कि WWE में लंबे समय से जारी फ्यूड्स का अगले पीपीवी में Hell in a Cell मैच के जरिए अंत हो जाएगा। इसके बाद कपंनी नए सिरे से Money in the Bank पीपीवी के लिए बिल्ड-अप कर पाएगी।

1- WWE यूनिवर्स की वापसी हो पाएगी

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

इस साल WrestleMania में सीमित मात्रा में WWE फैंस की वापसी देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स की माने तो WWE SummerSlam 2021 पीपीवी से पहले ही अपने बड़े पीपीवी में फैंस की वापसी कराना चाहती है और WWE का अगला बड़ा पीपीवी Money in the bank 2021 है।

भले ही, यह पीपीवी WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक न हो लेकिन इस पीपीवी के दौरान होने वाले लैडर मैच काफी रोमांचक होते है। वहीं, एरीना में मौजूद फैंस इस मैच को और भी खास बना देते हैं। यही कारण है कि WWE का Money in the bank को आगे बढ़ाने का फैसला सही है क्योंकि WWE को फैंस की वापसी कराने का समय मिल जाएगा।