WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त हाल ही में वापसी करने वाले पूर्व WWE चैंपियन को लेकर कंपनी के प्लान के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में कई सुपरस्टार्स और रेफरी को रिलीज करके सभी को चौंका दिया है। आपको बता दें, इस साल ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है जब कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया हो।ये भी पढ़ें: 5 टॉप WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ईवा मैरी ने हराया हुआ हैइसके अलावा खबर यह भी है कि कंपनी ने एक बड़े मैच को WrestleMania 39 तक के लिए टाल दिया है। इन सब चीजों के अलावा भी इस वक्त कई रोचक खबरें सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE ने हाल ही में कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया हैJust for the record: My WWE contract will expire on June 15th. That means I'm a free agent on June 16th. I have a lot in my head right now so let's keep it short: Thank you @WWENXT @WWE for 6 year. Bye bye pic.twitter.com/hB09dG8RC3— Axel The Axeman Tischer (@TheWWEWolfe) May 19, 2021WWE ने WrestleMania 37 के बाद समोआ जो, बिली के और मिकी जेम्स जैसे बड़े स्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया था। कंपनी ने 10 ऐसे सुपरस्टार्स को रिलीज किया था जिनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। वर्तमान समय में WWE ने एक बार फिर अपने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है और ये सभी NXT का हिस्सा हुआ करते थे। PWInsider और Fightful Select ने यह बात कंफर्म की है कि एक बार के NXT टैग टीम चैंपियन रह चुके एलेक्जेंडर वूल्फ को रिलीज कर दिया गया है।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रांड बदलने से काफी फायदा हो सकता हैइसके अलावा WWE द्वारा रिलीज किये गए लोगों मे वैनेसा बॉर्न, जेसामिन ड्यूक, कविता देवी, स्काइलर स्टोरी, ऐजरा जज और दो NXT रेफरी जेक क्लेमॉन्स & ड्रेक वर्ट्ज शामिल हैं। एलेक्जेंडर वूल्फ के रिलीज को लेकर सबसे ज्यादा हैरानी हुई थी क्योंकि वूल्फ नियमित रूप से NXT में नजर आया करते थे। आपको बता दें, वूल्फ NXT UK में इम्पीरियम को ज्वाइन करने के पहले एरिक यंग के स्टेबल सैनिटी के टीम का हिस्सा हुआ करते थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।