WWE Rumor Roundup: जिंदर महल को लेकर कंपनी का बड़ा प्लान, ब्रॉक लैसनर के रिटर्न मैच को लेकर बड़ी खबर 

जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर
जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर

WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त हाल ही में वापसी करने वाले पूर्व WWE चैंपियन को लेकर कंपनी के प्लान के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में कई सुपरस्टार्स और रेफरी को रिलीज करके सभी को चौंका दिया है। आपको बता दें, इस साल ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है जब कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया हो।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 टॉप WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ईवा मैरी ने हराया हुआ है

इसके अलावा खबर यह भी है कि कंपनी ने एक बड़े मैच को WrestleMania 39 तक के लिए टाल दिया है। इन सब चीजों के अलावा भी इस वक्त कई रोचक खबरें सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।

5- WWE ने हाल ही में कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया है

Ad

WWE ने WrestleMania 37 के बाद समोआ जो, बिली के और मिकी जेम्स जैसे बड़े स्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया था। कंपनी ने 10 ऐसे सुपरस्टार्स को रिलीज किया था जिनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। वर्तमान समय में WWE ने एक बार फिर अपने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है और ये सभी NXT का हिस्सा हुआ करते थे। PWInsider और Fightful Select ने यह बात कंफर्म की है कि एक बार के NXT टैग टीम चैंपियन रह चुके एलेक्जेंडर वूल्फ को रिलीज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रांड बदलने से काफी फायदा हो सकता है

इसके अलावा WWE द्वारा रिलीज किये गए लोगों मे वैनेसा बॉर्न, जेसामिन ड्यूक, कविता देवी, स्काइलर स्टोरी, ऐजरा जज और दो NXT रेफरी जेक क्लेमॉन्स & ड्रेक वर्ट्ज शामिल हैं। एलेक्जेंडर वूल्फ के रिलीज को लेकर सबसे ज्यादा हैरानी हुई थी क्योंकि वूल्फ नियमित रूप से NXT में नजर आया करते थे। आपको बता दें, वूल्फ NXT UK में इम्पीरियम को ज्वाइन करने के पहले एरिक यंग के स्टेबल सैनिटी के टीम का हिस्सा हुआ करते थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।

4- पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को बड़ा पुश मिल सकता है

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल की पिछले हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद से ही महल ने जैफ हार्डी को बुरी तरह हराते हुए अपना दबदबा स्थापित किया था। WrestlingNews.co के रिपोर्ट्स की माने तो महल को बड़ा पुश मिलने वाला है और आने वाले समय में वह ड्रू मैकइंटायर के साथ फ्यूड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

जिंदर महल और मैकइंटायर असल जिंदगी के दोस्त हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स हीथ स्लेटर के साथ 3MB नाम के स्टेबल का हिस्सा हुआ करते थे। वहीं, जिंदर ने वापसी के बाद शैंकी और वीर के साथ मिलकर नए स्टेबल का निर्माण किया है। मैकइंटायर ने WrestleMania BackLash में WWE चैंपियन बनने का दूसरा मौका गंवा दिया था इसलिए कंपनी उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर से हटाकर जिंदर महल के खिलाफ फ्यूड में शामिल कर सकती है।

3- WWE में बैकी लिंच vs रोंडा राउजी को लेकर क्या प्लान है

youtube-cover
Ad

बैकी लिंच और रोंडा राउजी इस वक्त WWE के दो सबसे बड़े विमेंस स्टार्स में से हैं। हालांकि, इस वक्त ये दोनों ही सुपरस्टार्स प्रेगनेंसी की वजह से अनुपस्थित है। आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच होने की अफवाह थी।

हालांकि, WrestlingNews.co के रिपोर्ट्स की माने तो इस मैच को WrestleMania 39 तक के लिए टाला जा सकता है। आपको बता दें, WrestleMania 39 के लॉस एंजिल्स में होने की खबर है जो कि रोंडा राउजी का होमटाउन है।

2- शिंस्के नाकामुरा ने WWE में अपने स्टेट्स के बारे में अपडेट दिया

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE चैंपियन शिंस्के नाकामुरा हाल ही में रैने पैकेट के ओरल सेशंस पोडकास्ट पर मौजूद थे। इस दौरान नाकामुरा ने कंपनी में अपने पोजिशन और विंस मैकमैहन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। नाकामुरा ने खुलासा किया कि वह विंस मैकमैहन को आईडिया नहीं देते हैं और उनसे नाकामुरा की शायद ही कभी बात हो पाती है।

इसके साथ ही नाकामुरा ने यह भी खुलासा किया कि विंस मैकमैहन हमेशा ही उन्हें प्रोमो से जुड़े सलाह देते रहते हैं। नाकामुरा ने यह भी कहा कि वह इस वक्त सही समय और सही पल का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, नाकामुरा इस वक्त SmackDown में किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड मे हैं।

1- बुकर टी ने WWE मे ब्रॉक लैसनर के बारे में बात की

youtube-cover
Ad

बुकर टी ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर के बारे में अपने पोडकास्ट हॉल ऑफ फेम पर बात की। इस दौरान बुकर टी ने लैसनर के वापसी के बाद उनके संभावित मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले उनके लिए सबसे बेहतरीन प्रतिदंद्वी रहेंगे।

बुकर टी ने कहा कि ब्रॉक लैसनर को WWE मे पॉल हेमन के साथ वापसी करते हुए देखने में काफी मजा आएगा। इसके साथ ही बुकर टी ने यह भी कहा कि अगर SummerSlam 2021 मे लाइव ऑडियंस की वापसी होती है तो इस पीपीवी मे लैसनर vs लैश्ले का मैच जरूर होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications