WWE हर हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) को मिलाकर कुल 5 घंटे शो का आयोजन करती है। देखा जाए तो WWE के लिए हर हफ्ते 5 घंटे के शो का आयोजन करना आसान नहीं होता है और उन्हें अपने प्रोडक्ट को फ्रेश रखने के लिए अलग-अलग तरह के बदलाव करने पड़ते हैं। ऐसा करने का एक तरीका यह हैै कि नए स्टोरीलाइंस और फ्यूड्स तैयार करने के लिए सुपरस्टार्स को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में भेज दिया जाए।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस को अपने सुपरनैचुरल गिमिक को जारी रखना चाहिए और 2 कारण क्यों जारी नहीं रखना चाहिएब्रांड चेंज करने पर सुपरस्टार्स को कंपनी में कुछ नया करने का मौका मिल जाता है। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में भेजने के लिए WWE ड्राफ्ट, सुपरस्टार शेकअप जैसे कई तरीकों का इस्तेमाल करती है। ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE का बड़े स्तर पर ड्राफ्ट कराने का कोई मन नहीं है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में भेजा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ब्रांड बदलने पर फायदा हो सकता है।5- WWE द्वारा असुका को SmackDown में भेजा जाना चाहिएWho will walk out of #WMBacklash as #WWERaw Women's Champion? pic.twitter.com/948XXrHhlX— WWE (@WWE) May 11, 2021WWE सुपरस्टार असुका के लिए WWE में पिछले कुछ महीनें कुछ खास नहीं रहे हैं और कुछ वक्त पहले WrestleMania में उन्हें अपना टाइटल गंवाना भी पड़ा था। देखा जाए तो असुका इस वक्त रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के फ्यूड में सपोर्टिंग प्लेयर बनकर रह गई है। यही नहीं, WrestleMania BackLash में भी असुका को पिन करके ही रिया ने अपना टाइटल रिटेन किया था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस ने किया बड़ा दावा, ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद मिलेगी ड्रीम बुकिंगदेखा जाए तो असुका को इस वक्त बदलाव की जरूरत है और अगर असुका को हील टर्न कराके SmackDown का हिस्सा बनाया जाता है तो इससे उनके कैरेक्टर में नई ताजगी आ सकती है। साथ ही, यह असुका के करियर में नया मोड़ भी साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं