एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) WWE में अपने गिमिक की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले साल द फीन्ड (The Fiend) के साथ स्टोरीलाइन में आने के बाद से ही ब्लिस का सुपरनैचुरल रूप फैंस को देखने को मिला। यही नहीं, ब्लिस के सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने के बाद से ही WWE में कई अजीब सैगमेंट्स देखने को मिल चुके हैं। इस साल WrestleMania में भी ब्लिस ने द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच के दौरान अहम भूमिका निभाई थी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस ने किया बड़ा दावा, ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद मिलेगी ड्रीम बुकिंगइस मैच के दौरान ब्लिस ने सभी को हैरान करते हुए द फीन्ड को धोखा दिया और इस चीज का फायदा उठाकर रैंडी ऑर्टन, द फीन्ड को हराने में कामयाब रहे थे। इस बुकिंग की वजह से काफी कंट्रोवर्सी हुई थी और फैंस यह सवाल उठाने लगे कि ब्लिस को अपने सुपरनैचुरल गिमिक को जारी रखना चाहिए या नहीं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्लिस को WWE में अपने सुपरनैचुरल गिमिक को जारी रखना चाहिए और 2 कारण क्यों जारी नहीं रखना चाहिए।1- WWE में एलेक्सा ब्लिस को अपना सुपरनैचुरल गिमिक जारी रखना चाहिए: यह उन्हें दूसरे विमेंस स्टार्स से अलग बनाता हैEven though she's not with the Fiend anymore I'm so happy they let @AlexaBliss_WWE keep this character😈❤ pic.twitter.com/SW45JxUTd9— Jennifer King (@Jennife82495549) May 18, 2021वर्तमान समय में अधिकतर विमेस स्टार्स को लोकप्रिय बने रहने के लिए टाइटल की जरूरत होती है। हालांकि, वर्तमान समय में एलेक्सा ब्लिस के साथ ऐसी कोई भी समस्या नहीं है। आपको बता दें, एलेक्सा ब्लिस के सुपरनैचुरल कैरेक्टर ने WWE में उनकी वैल्यू बढ़ा दी है और यही कारण है कि वह बिना टाइटल के भी लोकप्रिय बनी रह सकती है।ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell 2021 के मैच कार्ड की भविष्यवाणीब्लिस दूसरे विमेंस स्टार्स के ठीक विपरीत लगातार मैच लड़ने के बजाए अपने कैरेक्टर में सुधार करने पर ध्यान दे रही है और इस चीज ने ब्लिस को कंपनी के सबसे अनोखे सुपरस्टार्स में से एक बना दिया है। यही कारण है कि ब्लिस को सुपरनैचुरल गिमिक को जारी रखना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं